scorecardresearch
 

'पापा बहुत शराब पीते हैं, सारा खेत बेच दिए...' मासूम ने डिप्टी सीएम को सुनाई दर्द भरी दास्तां

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां जनसभा स्थल पर 8 साल का एक बच्चा अपने हाथों में एक लेटर लिए डिप्टी सीएम से मिलने की कोशिश में लगा हुआ था. जैसे ही सभा खत्म हुई उसने बच्चे ने डिप्टी सीएम को अपनी दर्द भरी दास्तां सुनाई.

Advertisement
X
बच्चे ने सीएम को सुनाई अपनी दर्द भरी दास्तां.
बच्चे ने सीएम को सुनाई अपनी दर्द भरी दास्तां.

मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने के मौके पर बीजेपी जगह-जगह कार्यक्रम करके जनता को उपलब्धियां बता रही है. इसी क्रम में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के बापू इंटर कॉलेज पहुंचे. यहां जनसभा स्थल पर 8 साल का एक बच्चा अपने हाथों में एक लेटर लिए डिप्टी सीएम से मिलने की कोशिश में लगा हुआ था. 

Advertisement

सभा खत्म होने पर मंच के नीचे खड़े बच्चे ने डिप्टी सीएम से गुहार लगाते हुए कहा, "मेरे पापा बहुत ज्यादा शराब पीते हैं. सारा खेत बेच दिए हैं और बहुत झगड़ा करते है. इससे हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मैं अपनी मां के साथ मऊ शहर में किराए का मकान लेकर रहता हूं. बिस्कुट बेचकर परिवार का खर्चा चला रहा हूं".

कोपागंज के फैजुल्लाहपुर गांव का रहने नीरज
 
बच्चे की बात ये सुनकर वहां मौजूद पूर्व विधायक विजय राजभर से डिप्टी सीएम ने मामले की जानकारी कर कार्रवाई कराने के लिए कहा. लड़के का नाम नीरज है और वो कोपागंज थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव का रहने वाला है. 

'एप्लीकेशन दे दी है, बोला गया है कि मदद की जाएगी'

केशव प्रसाद मौर्य से मिलने आए नीरज ने बताया, "डिप्टी सीएम से मिलने इसलिए आया कि हमारा खेत छूट जाए. मैं सरकारी स्कूल में पढ़ता था, लेकिन खेत बेचने के बाद बिस्कुट बेचता हूं. मेरी मम्मी मनरेगा में काम करने जाती हैं. एप्लीकेशन दे दी है. बोला गया है कि मदद की जाएगी.

Advertisement

वहीं, पूर्व विधायक विजय राजभर ने कहा कि मासूम बच्चा अपनी बात कहने के लिए सभा स्थल पर आया था. इस मामले में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा है कि उसकी शिकायत लेकर उनको अवगत कराया जाए. वहीं, लोगों का कहना है कि उम्मीद है डिप्टी सीएम के निर्देश पर बच्चे को न्याय मिलेगा और उसका भविष्य उज्जवल होगा.

 

Advertisement
Advertisement