उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर मऊ में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें नगर विकास व ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा भी शामिल हुए. वे हनुमान घाट कॉलोनी स्थित हरिकेशपूरा टीसीआई मोड़ पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक बिजली कट गई. बिजली कटते ही अंधेरा हो गया और मोबाइल की लाइट में ऊर्जा मंत्री ने संक्षेप में संबोधित करके कार्यक्रम को समाप्त किया.
इस मामले के बाद बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए सर्किल के जिम्मेदार एसडीओ और जेई को तत्काल निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया. इसी के साथ दो अधिकारियों पर आरोप पत्र लगाकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जहां मंत्री मोबाइल की रोशनी में जनता को संबोधित कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: यूपी: गांव की बिजली कटी तो भड़क उठा सिपाही, पावर हाउस पहुंच कर्मचारियों पर तान दी पिस्टल, फायरिंग भी की
संबंधित उपखंड अधिकारी प्रकाश सिंह और जेई ओपी कुशवाहा को निलंबित कर दिया गया है. वहीं अधिशासी अभियंता भुवन राज सिंह और अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य को आरोप पत्र देकर इस लापरवाही के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है.
गौरतलब है कि मऊ जनपद के जीवन नाम छात्रावास के मैदान में प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है, जिसका आज आखिरी दिन है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विकास उर्जा मंत्री एके शर्मा शामिल होने पहुंचे. इसी कार्यक्रम में कल मऊ के हनुमान घाट के पास एक जनसभा में बिजली कट गई. ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम के दौरान बिजली कटने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई, जिससे बिजली विभाग में हड़कंप मच गया.