scorecardresearch
 

स्कूल के सामने थार पर दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेशन पड़ा महंगा, SP ने दिया ऐसा रिटर्न गिफ्ट

उत्तर प्रदेश के मऊ में थार की बोनट पर दोस्त का जन्मदिन मनाना कुछ लड़कों को महंगा पड़ गया. एसपी ने खुद वहां पहुंचकर कार्रवाई की और गाड़ी को जब्त कर थाने लेकर चली गई.

Advertisement
X
मऊ में थार पर बर्थडे सेलिब्रेट करने पर एसपी ने की कार्रवाई
मऊ में थार पर बर्थडे सेलिब्रेट करने पर एसपी ने की कार्रवाई

मऊ के थाना सरायलखंसी क्षेत्र स्थित केंद्रीय विद्यालय में सोमवार को छुट्टी के बाद वहां अचानक मऊ एसपी पहुंच गए. वहां  स्कूल के बाहर सड़क के किनारे एक थार गाड़ी खड़ी थी. थार की बोनट पर केक रखकर कुछ छात्र और उसके दोस्त जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे.

Advertisement

स्कूल के 11वीं कक्षा के एक छात्र का जन्मदिन था और उसके चार दोस्त थार गाड़ी लेकर उसे उसके जन्मदिन पर सरप्राइज देने पहुंचे थे. स्कूल के बाहर ही गाड़ी खड़ी करके उसकी बोनट पर छात्र को बैठाकर केक काटकर जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे. सरप्राइज देने पहुंचे छात्र के दोस्तों को यह नहीं मालूम था कि आज एसपी मऊ वहां पहुंचकर उन्हें खुद सरप्राइज देंगे. साथ ही उनको बड़ा रिटर्न गिफ्ट भी मिलेगा. 

एसपी ने उन सभी से पूछताछ की और छात्र का नाम और उसके घर का पता लिखवाकर छात्रों को तो छोड़ दिया, लेकिन गाड़ी की बोनट पर बैठकर सड़क के किनारे जन्मदिन की पार्टी मनाने वाले उसके चारों दोस्तों और गाड़ी को पकड़ कर पुलिस थाने ले आई. एसपी ने गाड़ी को सीज करने का आदेश दे दिया है. जबकि पकड़े गए चारों लड़कों से पुलिस पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

 इस पूरे मामले को लेकर मऊ के एसपी इलमारन जी ने बताया कि महिलाएं और बच्चों की सुरक्षा उत्तर प्रदेश शासन और पुलिस मुख्यालय की प्राथमिकता पर रहता है. उसी को लेकर सुरक्षा के तहत लगातार कार्रवाई की जाती है. एंटी रोमियो स्क्वायड  भी निकलती है. आज मैंने अचानक केंद्रीय विद्यालय स्कूल के पास जांच की.  

स्कूल के पास कुछ लोग बिना मतलब बाहर खड़े मिले. ये लोग ट्रैफिक को रोककर समस्या खड़ी कर रहे थे.  इन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और इनसे पूछताछ की जा रही है. सभी लोग यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

पूछताछ में जानकारी मिली है कि यहां के गांव के कुछ लोग थार गाड़ी लेकर के आए और यहां पर एक बच्चे का जन्मदिन था. उसको पब्लिक के बीच थार गाड़ी की बोनट पर बैठाकर केक काटकर सेलिब्रेट कर रहे थे. इसी मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. गाड़ी को भी अभी सीज किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement