उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 2 मार्च, 2010 को हुए दंगे के दोषी मौलाना तौकीर रजा के घर पर पुलिस ने नोटिस चस्पा कर दिया है. दंगे के लिए बरेली की अदालत ने तौकीर रजा को मास्टरमाइंड मानते हुए दोषी करार दिया है. अदालत ने रजा को 19 मार्च को पेश होने का आदेश जारी किया था. इस संबंध में तौकीर रजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका है. लेकिन मौलाना फरार है.
ऐसे में बरेली पुलिस ने बीते दिन तौकीर रजा के निवास पर नोटिस लगा दिया है. यदि मौलाना 19 मार्च तक अदालत में पेश नहीं होंगे तो उनकी चल और अचल संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी. इसको लेकर बरेली में हलचल तेज हो गई है.
जगह-जगह हो रही है मौलाना की तलाश
मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी को लेकर बरेली पुलिस एक्टिव हो चुकी है. पुलिस की दर्जन भर से अधिक टीमें 6 राज्यों में तलाश करने के लिए निकल चुकी हैं. हालांकि, तौकीर रजा का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें: तौकीर रजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, हल्द्वानी हिंसा को लेकर दिया था भड़काऊ बयान
बता दें कि बरेली दंगे के लिए अदालत की ओर से इस मामले का स्वत संज्ञान लिया गया था. एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट के रवि कुमार दिवाकर ने समन जारी कर रजा को 11 मार्च को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया था. लेकिन तौकीर रजा हाजिर नहीं हुए, जिसके बाद 13 मार्च को गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया. अभी तक मौलाना के खिलाफ दो बार गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है. उनकी तलाश के लिए बरेली पुलिस दिल्ली, हैदराबाद, उत्तराखंड उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों में दबिश दे रही है.
व्यक्तिगत तौर पर एसपी को सौंपी गई है जिम्मेदारी
अदालत ने मौलाना की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को व्यक्तिगत तौर पर सौंपी गई है. फरार मौलाना की गिरफ्तारी के लिए बरेली पुलिस कई जगह दबिश दे रही है. अभी तक बरेली की पुलिस टीम राजस्थान, अजमेर, जयपुर, भरतपुर समेत पश्चिम बंगाल, दिल्ली, असम आदि राज्यों में जाकर तलाश कर चुकी है.
अपने गनर को भी छोड़ गए तौकीर रजा
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले मौलाना तौकीर रजा ने बरेली में खुद की गिरफ्तारी का ऐलान किया था. हजारों की संख्या में उनके समर्थक सड़कों पर भी उतर आए थे. लेकिन तब प्रशासन ने कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की थी.
यह भी पढ़ें: तौकीर रजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, हल्द्वानी हिंसा को लेकर दिया था भड़काऊ बयान
बताया जा रहा है कि मौलाना तौकीर दिल्ली से फरार हुए हैं. इस समय तक उनके पास शासन की ओर से दिया गया सुरक्षाकर्मी भी था. लेकिन वो अपने सुरक्षा कर्मी को वहीं छोड़कर फरार हो गए. उनका मोबाइल भी बंद है. जिस वजह से पुलिस मौलाना की लोकेशन नहीं तलाश कर पा रही है.
फिलहाल, IMC अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा का कोई सुराग नहीं लगा है. बरेली कोर्ट ने एसपी को आदेश दिया है कि रजा को 19 मार्च को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया जाए. पिछले 15-16 दिन से पुलिस तौकीर रजा को तलाश रही है.