scorecardresearch
 

अतीक की फरार बीवी शाइस्ता को भी भेजा गया मायावती के भतीजे की शादी का कार्ड

मायावती के भतीजे और बसपा का भावी वारिस माने जाने वाले आकाश आनंद की शादी 26 मार्च को गुरुग्राम में होगी. मायावती की तरफ से शादी का कार्ड बीएसपी के सभी नेताओं को भेजा जा रहा है. हैरत की बात यह है कि माफिया अतीक अहमद की फरार चल रही बीवी शाइस्ता परवीन को भी शादी का निमंत्रण भेजा गया है.

Advertisement
X
मायावती के साथ आकाश आनंद (फाइल फोटो)
मायावती के साथ आकाश आनंद (फाइल फोटो)

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद की शादी का न्योता माफिया डॉन अतीक अहमद की फरार बीवी शाइस्ता परवीन को भी गया है. मायावती के भतीजे और बसपा का भावी वारिस माने जाने वाले आकाश आनंद की शादी 26 मार्च को गुरुग्राम में होगी.

Advertisement

बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद की शादी उनकी ही पार्टी के सीनियर नेता अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा सिद्धार्थ से होगी. इस शादी के लिए पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, सांसदों और विधायक के साथ ही सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष और यूपी के हर जिले से 10 से 20 प्रमुख कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया गया है.

दूसरी पार्टी का कोई नेता या विपक्ष के किसी भी नेता को शादी में आमंत्रित नहीं किया गया है. मायावती की तरफ से यह कार्ड बीएसपी के सभी नेताओं को भेजा जा रहा है. हैरत की बात यह है कि माफिया अतीक अहमद की फरार चल रही बीवी शाइस्ता परवीन को भी शादी का निमंत्रण भेजा गया है.

इसके अलावा 28 तारीख को दिल्ली में एक क्लोज फैमिली फंक्शन भी रखा गया है. इसमें भी सिर्फ परिवार के सदस्य होंगे. मायावती के तरफ से आकाश और प्रज्ञा की शादी का यह निमंत्रण कार्ड सभी को भेजा जा रहा है. आकाश आनंद, मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. आनंद कुमार भी बीएसपी में उपाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं. 

Advertisement

लेकिन बाद में आकाश आनंद को बीएसपी उपाध्यक्ष के पद से हटा दिया गया था. आकाश आनंद लंदन से एमबीए कर चुके हैं. वहीं उनकी राजनीति में एंट्री 2017 के विधानसभा चुनाव के वक्त हुई थी. तब सहारनपुर की रैली में पहली बार वे मायावती के साथ मंच पर दिखे थे. हाल में ही उन्हें पार्टी का नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया गया है.

गौरतलब है कि आकाश आनंद के होने वाले ससुर अशोक सिद्धार्थ को मायावती का काफी करीबी बताया जाता है. वह राज्यसभा सांसद और विधान परिषद सदस्य रह चुके हैं. अशोक सिद्धार्थ साल 2016 में राज्यसभा सांसद बने थे. इसके बाद बसपा ने उन्हें आंध्र प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया. अशोक सिद्धार्थ खास तौर पर फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले हैं.

 

Advertisement
Advertisement