scorecardresearch
 

मेरठ के रहने MBBS छात्र ने बांदा में की खुदकुशी, कर्ज और परीक्षा के दबाव से था परेशान

Banda News: रोहन कुमार मेडिकल कॉलेज में MBBS का प्रथम वर्ष का छात्र था. वह कॉलेज के पास में ही बनी कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रहता था और साथ में उसकी कथित पत्नी रहती थी.

Advertisement
X
मृतक छात्र रोहन कुमार का फाइल फोटो.
मृतक छात्र रोहन कुमार का फाइल फोटो.

यूपी के बांदा में एक MBBS छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया है. मृतक स्टूडेंट मेरठ का रहने वाला था. बताया जा रहा कि छात्र आज से शुरू हुई परीक्षा और कर्ज को लेकर मानसिक तनाव में रहता था, जिसके चलते उसने ख़ौफ़नाफ़ कदम उठा लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है. 

Advertisement

इधर, देर रात पहुंचे परिजन इकलौते बेटे का शव देख चीख पड़े. उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. ASP बांदा ने परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है. मृतक छात्र कल ही घर यानी मेरठ से लौटा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

मामला मेडिकल कॉलेज चौकी क्षेत्र का है. जहां मेरठ के गंगानगर के रहने वाले रोहन कुमार (उम्र 26) बांदा के मेडिकल कॉलेज में MBBS का प्रथम वर्ष का छात्र था. वह कॉलेज के पास में ही बनी कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रहता था और साथ में उसकी कथित पत्नी रहती थी. इसी बीच शुक्रवार को रोहन ने दरवाजे के सहारे दुपट्टे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. 

जब पत्नी ने देखा तो शोर मचाया तो मकान मालिक ने परिजनों और दोस्तों को सूचना दी. दोस्त आनन-फानन में रोहन को फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

मेरठ से बांदा पहुंचे परिजनों ने बताया कि लड़की ने फोन करके जानकारी दी. युवती को पत्नी भी नहीं माना और कहा कि हमें बताया कि परीक्षा की वजह से मानसिक दिक्कत में है. परिजनों ने इकलौते बेटे का हत्या का आरोप लगाते हुए इसी युवती और एक दोस्त के खिलाफ थाना में तहरीर दी है. 

कथित तौर पर अपने आप को पत्नी बताने वाली युवती ने बताय, रोहन और मैं कोटा में रहकर NEET की तैयारी करते थे. मैं पीलीभीत की रहने वाली हूं. गुरुवार को ही हम दोनों अपने अपने घरों से लौटे थे. रोहन शेयर आदि में पैसा लगाते थे और परीक्षा का भी दबाव था. शेयर में काफी सारा कर्ज भी था, जिसके चलते डिप्रेशन में थे. मैं रोहन के घरवालों से बात करती थी. मैंने उन्हें घटना की जानकारी दी है. वहीं, पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. 

ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि सूचना मिली कि एक मेडिकल के छात्र का शव उसके घर में पड़ा हुआ है. तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक रोहन MBBS प्रथम वर्ष का छात्र था. परिजनों को सूचना दे दी है. उन्होंने एक तहरीर दी है, जिसमें एक लड़की और एक लड़के पर आरोप लगाया है. सभी मामलों में जांच की जा रही है. जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement