अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. इसको लेकर राजधानी लखनऊ में नॉनवेज बेचने पर बड़ा फैसला लिया है. 22 जनवरी को मांस की सभी दुकानें बंद रहेंगी. अयोध्या में रामलला प्रतिष्ठा समारोह पर मीट विक्रेता संघ ने यह फैसला लिया है. इस मामले में लखनऊ की संस्था ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैशी ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र लिखा है.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में मीट की दुकान चलाने वाले ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैशी के राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने कहा है कि हम अवध वासी हैं. रामलला प्रतिष्ठा कार्यक्रम के प्रति हमारी यही सोच है.
श्री राम जी की पवित्रता के प्रति सद्भावना
अयोध्या के राम मंदिर में श्री राम जी की पवित्रता के प्रति सद्भावना बनाए रखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि 22 जनवरी को मीट की दुकानें बंद रहेंगी. इसके चलते लखनऊ के बिल्लौचपुरा, सदर कैंट, फतेहगंज, लाटूश रोड के सभी मीट व्यापारी अपना कारोबार बंद रखेंगे.
भगवान राम की 51 इंच ऊंची कृष्ण शिला
बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. समारोह के लिए भगवान राम की 51 इंच ऊंची कृष्ण शिला (श्याम वर्ण) की मूर्ति का चुनाव किया गया है. श्याम वर्ण (गहरे रंग) में देदीप्यमान मूर्ति को दिव्यता, राजत्व और एक बच्चे की शुद्ध मासूमियत का प्रतीक माना जाता है. यगोपवीत संस्कार से पहले भगवान राम की मूर्ति सभी को दिखाई जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम भक्तों को करेंगे संबोधित
सावधानीपूर्वक तैयार की गई मूर्ति को गर्भ गृह के भीतर कमल के आकार के मंच पर रखा जाएगा. राम मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि पुरानी रामलला की मूर्ति को नई मूर्ति से पहले रखा जाएगा और इसे 'उत्सव राम' कहा जाएगा. 16 जनवरी के बाद दोनों मूर्तियां नए राम मंदिर में स्थापित की जाएंगी. भगवान राम की मूर्ति का नेत्र आवरण 22 जनवरी को पीएम मोदी खोलेंगे. इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राम भक्तों को संबोधित करेंगे.