मेरठ में बुधवार की रात को पुलिसकर्मियों पर बीजेपी पार्षद से अभद्रता करने का आरोप लगा. इसके बाद भाजपाइयों ने थाने पर हंगामा कर दिया. मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपाई थाने पहुंचे और हंगामा किया. सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन काफी देर तक हंगामा चलता रहा.
मामला मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र का है, जहां बुधवार शाम बाइक और कार का एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद पुलिसकर्मी कुछ लोगों को थाने ले आए. थोड़ी देर बाद ही वार्ड नंबर 44 से पार्षद उत्तम सैनी भी वहां पहुंच गए. आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उत्तम सैनी से अभद्रता की.
इसकी सूचना मिलते ही कैंट विधायक अमित अग्रवाल भी समर्थकों सहित थाने पहुंच गए और थाने का घेराव करते हुए हंगामा कर दिया. विधायक के थाने पहुंचने की सूचना पर सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया भी थाने पहुंचे और उन्होंने समझाने की कोशिश की, लेकिन हंगामा काफी देर तक चलता रहा.
इसके बाद भाजपाइयों द्वारा शिकायत पर कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद ही हंगामा खत्म हुआ. वहीं इस मामले में बीजेपी के कैंट विधायक अमित अग्रवाल का कहना है कि गिरफ्तारी नहीं दुर्व्यवाहर किया गया, इसकी शिकायत एसपी सिटी और सीओ से की गई, उस शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी, कार्यवाही की मांग हमने की थी वह की जाएगी.