scorecardresearch
 

'हमने कैसे आंखें बंद करके ऐसे इंसान पर भरोसा किया...' ट्रोल होने पर मेरठ से BJP प्रत्याशी अरुण गोविल ने डिलीट कर दी पोस्ट

UP news: मेरठ से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल (Arun Govil) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट लिखा था, जिसके बाद वे ट्रोल होने लगे. ट्रोल होने पर अरुण गोविल ने पोस्ट डिलीट कर दिया. उन्होंने लिखा था कि हमने कैसे आंखें बंद करके ऐसे इंसान पर भरोसा किया. मतदान होने के बाद अरुण गोविल के मुंबई लौटने पर सोशल मीडिया में काफी चर्चा हो रही है.

Advertisement
X
अरुण गोविल.
अरुण गोविल.

मेरठ से बीजेपी से लोकसभा के प्रत्याशी और रामायण सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, उन्होंने सुबह अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट लिखा था. उन्होंने लिखा था कि 'जब किसी का दोहरा चरित्र सामने आता है तो उससे अधिक स्वयं पर क्रोध आता है कि हमने कैसे आंख बंद करके ऐसे इंसान पर भरोसा किया. जय श्री राम.

Advertisement

अरुण गोविल ने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा था. इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया में खलबली मच गई और ये पोस्ट वायरल होने लगी. कुछ लोग ट्रोल करने लगे. हालांकि बाद में उन्होंने अपने अकाउंट से पोस्ट डिलीट कर दिया. अब इस मामले की चर्चा हो रही है. जब इस के बारे में अरुण गोविल से उनका पक्ष जानने की कोशिश की, तो उनकी तरफ कोई जवाब नहीं आया.

'कैसे ऐसे इंसान पर भरोसा किया...', ट्रोल होने पर अरुण गोविल ने डिलीट कर दी पोस्ट
मेरठ में इसी फॉर्म हाउस पर ठहरे थे अरुण गोविल.

यह भी पढ़ें: Meerut: अरुण गोविल के रोड शो में हाथ उठाकर नारे लगाए, जब नीचे किए तो जेब से 36 हजार रुपये थे गायब, थाने पहुंचे दर्जनों पीड़ित

मतदान के अगले दिन शनिवार को जिस फार्म हाउस में बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल रह रहे थे, वहां अब सन्नाटा है. बताया जा रहा है कि अरुण गोविल मेरठ से चले गए हैं. बीजेपी के मीडिया प्रभारी ने बताया कि फिलहाल वह मेरठ में नहीं हैं, किसी काम से गए हैं.

Advertisement

'हमने कैसे आंखें बंद करके ऐसे इंसान पर भरोसा किया...' ट्रोल होने पर अरुण गोविल ने डिलीट कर दी पोस्ट

यह भी पढ़ें: क्या चुनाव के बाद मुंबई लौट जाएंगे रामायण के 'राम'? अरुण गोविल ने दिया जवाब

मेरठ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल मुंबई के रहने वाले हैं. बीजेपी ने उन्हें मेरठ से प्रत्याशी बनाया. वह यहां मेरठ के कैंट क्षेत्र के सर्कुलर रोड पर एक फार्म हाउस में रह रहे थे. अरुण गोविल की पत्नी श्रीलेखा भी उनके साथ थीं.

चुनाव और मतदान के दिन भी बीजेपी प्रत्याशी के बाहरी होने का मुद्दा विपक्ष के नेताओं ने उठाया था. बीजेपी के मेरठ के मीडिया प्रभारी अमित शर्मा का कहना है कि अरुण गोविल शनिवार की सुबह यहां से निकले हैं. उन्हें कुछ अपने जरूरी काम थे.

'कैसे ऐसे इंसान पर भरोसा किया...', ट्रोल होने पर अरुण गोविल ने डिलीट कर दी पोस्ट

कहां हैं अरुण गोविल? पोस्ट शेयर कर खुद बताया

अब इसके बाद अरुण गोविल ने एक और पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा कि 'मेरे मेरठ के  सम्मानित मतदाता बहनों, भाइयों  और कार्यकर्ताओं नमस्कार. होली के दिन 24 मार्च को भारतीय जनता पार्टी ने मेरे नाम की घोषणा की और उनके निर्देश पर 26 मार्च को मैं आपके बीच पहुंच गया. 1 महीना आपके साथ रहकर आपके सहयोग से चुनाव प्रचार किया. चुनाव संपन्न हुआ. आपके प्रेम, सहयोग और सम्मान के लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं.'

इससे आगे उन्होंने लिखा- 'अब पार्टी के निर्देश पर मैं मुंबई में हूं, यहां की जिम्मेदारी पूरी करने के लिए. पार्टी मुझे चुनाव प्रचार के लिए दूसरे क्षेत्रों में भी भेजने का कार्यक्रम बना रही है. इस प्रक्रिया के पूरा होते ही मैं आपके बीच पहुंच जाऊंगा और मेरठ की जनता और भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं को साथ लेकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मेरठ को और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रयास आरंभ कर दूंगा. मैं हृदय की गहराइयों से एक बार फिर आपका धन्यवाद करता हूं, जो आपने इस चुनाव में मेरा सहयोग और उत्साहवर्धन किया.'

Live TV

Advertisement
Advertisement