scorecardresearch
 

मेरठ: थूकने को लेकर छात्रों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, चलती बस में की फायरिंग, 2 घायल

उत्तर प्रदेश के मेरठ में क्लास में थूकने की घटना को लेकर दो छात्रों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद पेपर देने आए छात्रों के एक गुट ने दूसरे गुट पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में दो छात्र घायल हो गए.

Advertisement
X
फायरिंग में दो छात्र घायल
फायरिंग में दो छात्र घायल

उत्तर प्रदेश के मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक इंटर कॉलेज में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले परीक्षा देने आए छात्रों के दो गुटों के बीच गोलीबारी हो गई. इस घटना में दो छात्र घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि छात्रों के बीच थूकने की एक घटना को लेकर विवाद चल रहा था. आरोप है कि छात्रों के एक पक्ष ने रविवार को दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. जिससे एक गोली एक छात्र के हाथ की हथेली में लगते हुए दूसरे छात्र के पैर में जा लगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मेरठ के पॉलिटेक्न‍िक में HoD ने किया छात्राओं पर कमेंट, कइयों को कर दिया फेल...प्रदर्शन के बाद हुआ एक्शन

मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का है, जहां मेट्रो प्लाजा के पास फ़ैज़ ए आम इंटर कॉलेज के छात्रों का चलती बस में विवाद हो गया. इस दौरान चलती बस में एक छात्र ने दूसरे छात्र को गोली मार दी और फरार हो गया. साथी को बचाने के चक्कर में एक छात्र के हाथ और दूसरे छात्र के जांघ में गोली लग गई. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों की हालत खतरे से बाहर है. बताया जाता है कि फ़ैज़ ए आम इंटर कॉलेज में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने गुरुवार को क्लास में थूक दिया था. इसके बाद उसकी क्लास में कहा सुनी हो गई थी. जिसके बाद दोनों गुटों ने एक दूसरे को देख लेने की बात कही थी.

Advertisement

इसी बीच शनिवार को भी दोनों में कहासुनी हो गई थी. वहीं रविवार को एक गुट के छात्र बस से जा रहे थे. इसी बस में दूसरे गुट के छात्र भी थे. जैसे ही बस ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में पहुंची तो दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई और विवाद बढ़ गया. बताया जा रहा है कि वहां एक छात्रा ने तमंचा निकाला और दूसरे गुट के छात्र पर फायरिंग कर दी.

यह भी पढ़ें: GST अधिकारी के खिलाफ मेरठ के कारोबारी का लखनऊ तक पैदल मार्च, कपड़े उतारकर किया था प्रोटेस्ट

इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि रविवार दोपहर में थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में मेट्रो प्लाजा के पास पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पाया गया कि वहां दो स्कूली छात्र हैं. जिनमें आपस में कहा सुनी हो गई थी. जिसमें एक छात्रा ने दूसरे छात्र पर फायरिंग कर दी. इससे दो छात्र घायल हो गए. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement