मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने सीतापुर से हरिद्वार जा रही बस में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने बस में बैठी सवारियों से मोबाइल के साथ करीब 20 हजार रुपये की नकदी लूटी.
विरोध करने पर ड्राइवर और कंडेक्टर से मारपीट की और बस में जमकर तोड़फोड़ मचाई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने महज 8 घंटे में ही बदमाशों को पकड़ लिया.
बस ड्राइवर जीशान ने बताया कि बदमाश ईको कार में सवार होकर आए और बीच रास्ते में बस को रोककर लूटपाट की. यह बस सोमवार देर रात सवारी लेकर सीतापुर से हरिद्वार जा रहा थी. रात करीब एक बजे किठौर क्षेत्र में राधना गांव के निकट कार सवार बदमाशों ने बस को रोका. सवारियों के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की.
इस मामले पर एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात बस में लूटपाट होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई थी. रात में ही पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई. पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल और पर्स बरामद किया गया है. एसपी देहात ने बताया कि घटना में इस्तेमाल की गई इको कार को भी पुलिस ने बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है.