scorecardresearch
 

UP: मेरठ में मजार की जगह बना मंदिर? जांच के लिए DM ने बनाई कमेटी, पुलिस तैनात

यूपी के मेरठ में एक मजार की जगह मंदिर बना दिए जाने के दावे के बाद इलाके में तनाव फैल गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएम ने इसकी जांच के लिए कमेटी बनाई है जो सात दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी. दावा किया गया है कि मजार का एक कमरा था जिसमें हनुमान जी की मूर्ति रखकर लोग उसकी पूजा करने लगे और उसे मंदिर बना दिया.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

यूपी के मेरठ में एक मजार स्थल पर हनुमान मंदिर बनाए जाने के दावे के बाद अब इस मामले में डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.  पुलिस ने शनिवार को कहा कि मेरठ के जिला मजिस्ट्रेट ने कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक 'मजार' स्थल पर हनुमान मंदिर स्थापित होने के दावों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है.

Advertisement

मजार की जगह बना मंदिर?

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले नए मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने इस मामले पर ध्यान दिया. जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने निर्माण स्थल के इतिहास की जांच करने और यह निर्धारित करने के लिए एक समिति का गठन किया है कि क्या पहले वहां कोई मजार था.

डीएम ने जांच के लिए बनाई कमेटी

एसएसपी डॉ. विपिन टांडा ने कहा, 'वहां कोई 'मजार' नहीं थी, वहां एक खाली कमरा था, वहां पहले क्या था, 'मजार' या मंदिर, इसकी जांच के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने  अधिकारियों और उपविभागीय मजिस्ट्रेट को जांच सौंपी है. उन्होंने कहा, 'जांच टीम से सात दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है और रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.'

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक कुछ स्थानीय लोगों ने कंकरखेड़ा के आदर्श कॉलोनी इलाके के बाहर एक छोटे से कमरे में भगवान हनुमान की मूर्ति रखी और उसकी पूजा शुरू कर दी. पुलिस ने कहा कि कुछ निवासियों ने दावा किया कि यह कमरा कभी एक 'मजार' था.

विवादित स्थल पर पुलिस तैनात

उन्होंने बताया कि मूर्ति की स्थापना और उसके बाद के समारोहों से इलाके में तनाव फैल गया. मंदिर का एक वीडियो सामने आने के बाद, सर्कल ऑफिसर (दौराला) सुचिता सिंह सहित स्थानीय अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए साइट का दौरा किया. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी समीक्षा की. एहतियात के तौर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement