scorecardresearch
 

पहले से हैं दो बेटियां, अब एकसाथ 3 बेटों को दिया जन्म, डिलीवरी के बाद मां ने कही ये बात

मेरठ के अस्पताल में एक महिला ने एकसाथ तीन बच्चों को जन्म दिया. महिला के पहले से दो बेटियां हैं. इस बार तीन बेटे हो गए. महिला ने कहा कि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि बेटा हो या बेटी, हमारा पूरा परिवार बेहद खुश है. अस्पताल के स्टाफ ने बच्चों का नामकरण भी कर दिया.

Advertisement
X
महिला ने एकसाथ तीन बच्चों को दिया जन्म.
महिला ने एकसाथ तीन बच्चों को दिया जन्म.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया और तीनों बेटे हैं. दो शिशु बिलकुल स्वस्थ हैं, एक को थोड़ी सी परेशानी है, वो डॉक्टर की निगरानी में है. एकसाथ तीन बच्चों को जन्म देने वाली मां के पहले से 2 बेटियां हैं. अब एक साथ तीन बेटे पाकर वह बेहद खुश है.

Advertisement

दरअसल, मेरठ के दौराला क्षेत्र की रहने वाली नेहा दूसरी बार मां बनी हैं. नेहा के पहले से दो बेटियां हैं. नेहा दौराला के पावली खास की रहने वाली हैं. उनके एक बेटी ढाई साल की है और एक साल 4 साल की है, लेकिन इस बार नेहा ने तीन बेटों को जन्म दिया है. इसके लिए सर्जरी हुई है. पावली खास की रहने वाली नेहा के पति विपिन मजदूरी करते हैं.

अस्पताल के स्टाफ ने कर दिया बच्चों का नामकरण

महिला का कहना है कि बेटा या बेटी होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, दोनों ही समान हैं. इस महिला के पहले से दो बेटियां हैं. अब तीसरी बार एकसाथ तीन बच्चे हो गए. तीनों ट्रेपलेट्स मेल हैं और स्वस्थ हैं. बच्चों के साथ मां भी स्वस्थ है. परिवार के साथ-साथ अस्पताल में भी खुशी का माहौल दिखा. महिला का कहना है कि अस्पताल के स्टाफ ने इन बच्चों का नामकरण भी कर दिया है.

Advertisement

पहले थीं दो बेटियां, अब एक साथ हुए तीन बेटे, डिलीवरी के बाद मां ने कही ये बात

ऑपरेशन से हुई डिलीवरी, डॉक्टर कर रहे निगरानी

नेहा का कहना है कि उनका जब डिलीवरी का समय आया तो उनको मेरठ के दौराला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन के बाद तीन बच्चे हुए. इसके बाद वहां से उनको मेरठ के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल बच्चे डॉक्टर की निगरानी में हैं. दो बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं, तीसरे को थोड़ी सी परेशानी है. तीन बच्चे एकसाथ होने से नेहा बहुत खुश हैं. 

नेहा ने बताया कि पहले से 2 बेटियां थीं. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बेटा हो या बेटी हो. उसके ससुराल वाले उसको बेहद प्यार देते हैं. 3 बच्चों को डिलीवरी कराने वाली डॉक्टर ने अस्पताल में ही तीनों बच्चों का नाम रख दिया. उनके नाम अंश, वंश और वंशु रखा गया है. अस्पताल का स्टाफ भी खुश दिखा.

जल्द अस्पताल से कर दी जाएगी छुट्टी

मेरठ महिला जिला अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ ऑफिसर शालिनी ने बताया कि एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है. तीनों ही मेल हैं. तीनों बच्चे फीड कर रहे हैं. हम बच्चों की देखभाल कर रहे हैं. ऐसे मौके कभी-कभी आते हैं, जब एक साथ तीन या चार बच्चे होते हैं. जल्द ही छुट्टी भी कर दी जाएगी. जच्चा और बच्चा स्वस्थ हैं.

Advertisement
Advertisement