scorecardresearch
 

मेरठ में ईद की नमाज के बाद एक समुदाय के दो गुटों में झड़प, कई घायल

मेरठ के जानी क्षेत्र में सोमवार को दो पक्षों के बीच मामूली विवाद हिंसा में बदल गया. ईद की नमाज के बाद दोनों पक्षों में पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हुए. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया और इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया.

Advertisement
X
ये AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.
ये AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानी क्षेत्र में सोमवार को दो गुटों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

Advertisement

कैसे भड़की हिंसा?
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा के अनुसार, सोमवार सुबह सिवालखास कस्बे में रहने वाले नाजिम और जाहिद के बीच किसी छोटे से मुद्दे पर कहासुनी हो गई. यह विवाद बढ़ते-बढ़ते झड़प में बदल गया. हालात तब और बिगड़ गए जब ईद की नमाज के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर पथराव करने लगे. इस घटना में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया. पुलिस ने अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया है और बाकी आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. कुछ लोगों द्वारा फायरिंग की भी खबर सामने आई है, लेकिन एसपी मिश्रा ने बताया कि पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Advertisement

इलाके में शांति बहाल
फिलहाल, जानी क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि शांति बनी रहे. पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. इस बीच, जिले के बाकी हिस्सों में ईद-उल-फितर का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालु शाही ईदगाह में नमाज अदा करने पहुंचे और एक-दूसरे को बधाई दी.

जिलाधिकारी वी.के. सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी शहर में गश्त कर हालात का जायजा लेते रहे.

Live TV

Advertisement
Advertisement