उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवक युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. युवक ने पहले अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा. फिर मिठाई खिलाई. इसके बाद एक ही रस्सी से दोनों ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस का कहना है कि दोनों के परिवार के लोगों को इनका रिश्ता मंजूर नहीं था. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों के शव कब्जे में लिए और पोस्टमार्टम कराया. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, बुद्धनगर इलाके की 21 वर्षीय राखी और उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाला 24 वर्षीय मनीष के शव बहसूमा थाना क्षेत्र में एक पेड़ से लटके मिले थे. एसएचओ संतोष कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार पता चला है कि राखी और मनीष एक-दूसरे से प्यार करते थे, वे शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके परिवार के लोगों को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था.
रविवार की रात मनीष और राखी एक दूसरे मिले. इस दौरान मनीष ने सिंदूर से राखी की मांग भर दी, साथ ही मिठाई खिलाई और फिर दोनों ने सुसाइड कर लिया. दोनों ने एक ही रस्सी से दो फंदे बनाए और एक-दूसरे को पकड़कर पेड़ से लटक गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया.
घटनास्थल से पुलिस को सिंदूर और मिठाई का डिब्बा मिला है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी से दम घुटना बताया गया. दोनों की मौत लगभग एक ही समय हुई. युवक और युवती के परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया.
जानी थाना क्षेत्र में भी कपल ने की जान देने की कोशिश
पुलिस ने बताया कि इसी तरह की एक घटना में यहां जानी पुलिस थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय लड़की एक युवक के साथ नहर में कूद गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवान ने बताया कि लड़की को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, जबकि गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हैं. लड़की की हालत गंभीर है. इस वजह से अभी तक उसके बयान दर्ज नहीं हो सके हैं. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की, क्योंकि उनकी फैमिली के लोगों को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था. (एजेंसी)
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)