उत्तर प्रदेश के मेरठ में घर के बाहर खेल रही 8 साल की एक बच्ची पर पिटबुल ने हमला करके उसे घायल कर दिया. बच्ची गली में साइकिल चला रही थी. तभी अचानक पिटबुल ने उस पर हमला कर दिया. बच्ची चीखने-चिल्लाने लगी तो घर वाले दौड़कर उसके पास पहुंचे. उन्होंने बड़ी मुश्किल से बच्ची को बचाया.
हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिस कारण तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया. बच्ची का इलाज अभी जारी है. मामला कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून हाइवे पर स्थित वैष्णो धाम कॉलोनी का है. यहां सुधीर मलिक अपने परिवार के साथ रहते हैं. सुधीर मलिक उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल हैं.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात को उनकी 8 वर्षीय बेटी वर्णिका अपनी बहन के साथ घर के बाहर खेल रही थी और साइकिल चला रही थी. इसी बीच वहां एक पिटबुल ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह साइकिल पर से गिर गई. पिटबुल ने उसको जगह-जगह काट दिया. उसके शरीर पर अपने दांत और पंजे तक गड़ा दिए.
दर्द के मारे बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो घर वाले वहां आ पहुंचे. उन्होंने पिटबुल से उसको छुड़वाया. बच्ची शरीर से काफी सारा खून बह चुका था. जिस कारण वह बेहोश हो गई. घर वाले तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. बच्ची की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज जारी है.
वहीं, पिटबुल के हमले से परेशान कॉलोनी वासियों ने पुलिस को तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि यह पिटबुल इससे पहले भी कई लोगों को काट चुका है. पुलिस अब पिटबुल के मालिक की तलाश कर रही है.