यूपी के मेरठ में कांवड़ियों ने बीच सड़क एक कार में जमकर तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं कार सवार तीन-चार लोगों को जमकर पीटा भी. घटना का वीडियो सामने आया है. आरोप है कि कार रॉन्ग साइड से आ रही थी और उसने हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे इन कांवड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे कांवड़ खंडित हो गई.
कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी. कार सवार जब बचाकर भागने लगे तो उन्हें दौड़ाकर पीटा. कार सवार समुदाय विशेष के लोग थे. बीच सड़क हुई इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, मामला शुक्रवार की सुबह परतापुर काशी टोल प्लाजा के पास का है, जहां पर कांवड़िए जल लेकर आ रहे थे, तभी रॉन्ग साइड से आ रही एक कार ने उनकी कांवड़ में टक्कर मार दी, जिससे कांवड़ खंडित हो गई. इस घटना से कांवड़िए गुस्सा गए और उन्होंने कार में तोड़फोड़ कर दी.
कांवड़ियों का कहना है कि हम हरिद्वार से पैदल चलकर जल ला रहे हैं, हमारे पांव में छाले पड़ गए हैं, कार चालक की वजह से सारी मेहनत बेकार हो गई. गुस्से में कार में तोड़फोड़ कर दी.
वहीं, मौके पर मौजूद लोगों की माने तो कार में युवक दूसरे समुदाय के थे. वीडियो में ये दिख रहा है. उन्होंने किसी तरह भागकर जान बचाई. हालांकि, एक शख्स हत्थे चढ़ गया था, जिसे बुरी तरह पीटा गया. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. समझा-बुझाकर कांवड़ियों को शांत कराया गया.
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने कहा कि मामला थाना परतापुर इंटरचेंज के आसपास का है, जहां पर एक एक्सीडेंट हुआ है. एक गाड़ी रॉन्ग साइड से आ रही थी और वो राह चलते लोगों को टच हो गई. इसके चलते आपस में झड़प हुई. गाड़ी के आदि शीशे तोड़ दिए गए. हमारी टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और दोनों ही पक्षों को शांत कराया. बातचीत के बाद दोनों ही पक्ष कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे, इसलिए रवाना कर दिया गया.