scorecardresearch
 

झूठी खुशियों की तस्वीर... झूम-झूमकर नाच रही कातिल मुस्कान, सौरभ के साथ का वो आखिरी वीडियो, बेटी भी थी साथ 

मुस्कान और सौरभ के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि 28 फरवरी को पीहू के बर्थडे पर दोनों ने डांस किया था. लोगों का कहना है कि यह वीडियो मुस्कान की चालाकी और शातिरपने का सबूत है. वह पति की हत्या की पूरी योजना पहले बना चुकी थी, लेकिन खुद को एक आदर्श पत्नी दिखाने के लिए सौरभ के साथ ऐसे झूम रही है जैसे उससे कितना प्यार करती हो. 

Advertisement
X
मुस्कान ने सौरभ के साथ पीहू के बर्थडे पर जमकर डांस किया. ( फोटो : वीडियो ग्रैप )
मुस्कान ने सौरभ के साथ पीहू के बर्थडे पर जमकर डांस किया. ( फोटो : वीडियो ग्रैप )

मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें कातिल मुस्कान अपनी बेटी पीहू और पति सौरभ के साथ डांस करते हुए नजर आ रही है. 28 फरवरी को पीहू का जन्मदिन था और माना जा रहा है कि यह वीडियो उसी दिन का हो. वीडियो में मुस्कान अपने पति और बेटी के साथ एक रेस्टोरेंट में मस्ती से डांस कर रही है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये कब का है, लेकिन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

वैसे लोगों का कहना है कि यह वीडियो मुस्कान की चालाकी और शातिरपने का सबूत है. वह अपने पति की हत्या की पूरी योजना पहले से बना चुकी थी, लेकिन दुनिया के सामने खुद को एक आदर्श पत्नी  दिखाने के लिए उसने ऐसा उसके साथ ऐसे झूम रही है जैसे उससे कितना प्यार करती हो. 

साजिश जो महीनों पहले रची गई थी

मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ को रास्ते से हटाने की साजिश महीनों पहले ही रच ली थी. पति की हत्या से पहले, वह उसे प्यार का झूठा एहसास कराती रही, ताकि किसी को भी उसके इरादों पर शक न हो. 4 मार्च की रात मुस्कान ने अपने पति सौरभ को खाने में नशीला पदार्थ दे दिया. जब वह बेहोश हो गया, तो उसने साहिल को बुलाया. दोनों ने मिलकर पहले सौरभ के सीने पर चाकू से वार किया और फिर उसका गला रेत दिया.

Advertisement

हत्या के बाद भी बेशर्मी की हद पार

हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगे. अगले दिन, उन्होंने बाजार से एक बड़ा प्लास्टिक ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदा. शव को ड्रम में डालकर सीमेंट और रेत से भर दिया और घर में ही छिपा दिया.

हत्या के बाद भी दोनों बेफिक्र थे. वे मनाली, कसोल और शिमला घूमने चले गए, मानो कुछ हुआ ही न हो. इस बीच मुस्कान ने अपनी मां के पास रह रही बेटी से फोन पर बात की और उसके बाद रोने लगी. मां को शक हुआ तो उसको घर बुलाया. इसके बाद सौरभ की हत्या का खुलासा हुआ.

भाई पहुंचा था सबसे पहले पुलिस के पास 

सौरभ के भाई बब्लू ने 18 मार्च को पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि उसका भाई 5 मार्च से लापता है. उसे शक था कि उसकी भाभी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने ही उसकी हत्या की है. जब मुस्कान और साहिल से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने ड्रम से सौरभ का शव बरामद किया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement