उत्तर प्रदेश के मेरठ में 60 हजार रुपये की उधारी के चलते हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल, बीते 25 जनवरी को सरधना थाना क्षेत्र में ग्राम शाहपुर के 45 साल के मोहन का शव भरसोना गांव में एक गन्ने के खेत में मिला था. मृतक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे. इससे इलाके में सनसनी फैल गई थी. अब मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
शव मिलने के बाद पुलिस जांच में पता चला कि मोहन के गांव के ही रहने वाले अमित ने उससे 60 हजार उधार लिए थे. मोहन बार-बार उससे पैसे मांग रहा था इससे परेशान होकर अमित ने उसकी हत्या की योजना बनाई. वो मोहन को अपनी बाइक पर बैठाकर लाया और खूब शराब पिलाई .नशे में धुत होने पर उसने ईंट से मोहन का सिर कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
इसके बाद शव को छुपाने के लिए अमित में अपने बेटे पारस और दोस्त राजदीप को बुला लिया. तीनों ने मिलकर शव को सरधना में एक गन्ने के खेत में छुपा दिया. फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल ,कपड़े और ईंट बरामद कर ली है. सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.
इस मामले का खुलासा करते हुए मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि 25 जनवरी को मोहन नाम के व्यक्ति की हत्या हुई थी. इसकी जांच के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई थीं. जांच के बाद इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें अमित और उसका बेटा पारस और अमित का दोस्त राजदीप हैं.
विक्रम ने बताया कि मोहन 25 जनवरी को हरिद्वार गया हुआ था. वहां से लौटते हुए प्लान के तहत अमित ने उसे अपनी बाइक पर बैठाया. यहां दोनों ने शराब पी और जब मोहन नशे में धुत हो गया तो अमित ने ईंट से पीट- पीटकर उसकी हत्या कर दी हत्या करने के बाद अपने बेटे पारस और साथी राजदीप के साथा मिलकर लाश को ठिकाने लगाया और शव को गन्ने के खेत के पास छुपा दिया और फरार हो गए. उनके पास से बाइक ,मृतक का मोबाइल व घटना में इस्तेमाल ईंट भी बरामद हो गई है.