scorecardresearch
 

मेरठ हत्याकांड के बाद 'नीले ड्रम' का खौफ! अलीगढ़ में सहमे लोग, बिक्री में भारी गिरावट

मेरठ में पति की हत्या कर शव नीले ड्रम में छिपाने की घटना के बाद अलीगढ़ में लोग नीले ड्रम खरीदने से कतराने लगे हैं. बाजार में इसकी बिक्री 50% तक गिर गई है. दुकानदारों का कहना है कि लोग ड्रम लेते समय मजाक और डर से बचने के लिए अब अन्य रंगों को प्राथमिकता दे रहे हैं. बाजार खाली पड़े हैं और दुकानदारों को नुकसान झेलना पड़ रहा है.

Advertisement
X
खरीददारों में डर.
खरीददारों में डर.

मेरठ में हुए एक दिल दहला देने वाले सौरभ हत्याकांड के बाद अब अलीगढ़ समेत कई इलाकों में 'नीले ड्रम' को लेकर डर का माहौल बन गया है. मेरठ में मुस्कान नामक महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर शव को काटकर ड्रम में डाल दिया था और ऊपर से सीमेंट भर दिया था. जब इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा हुआ तो लोग स्तब्ध रह गए.

Advertisement

सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम' का डर 

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर नीले ड्रम को लेकर तरह-तरह की रील्स और मीम्स बनाए जाने लगे. अब लोग इसे हंसी और डर, दोनों के प्रतीक के रूप में देखने लगे हैं. अलीगढ़ में स्थित रसलगंज मार्केट, जो कि नीले ड्रमों की खरीद-फरोख्त के लिए प्रसिद्ध है. वहां अब इनकी बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. लोग नीले ड्रम को खरीदने से परहेज कर रहे हैं, क्योंकि समाज में इसे लेकर एक अलग तरह का खौफ पैदा हो गया है.

यह भी पढ़ें: MP: 'मेरी पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड हैं…' सड़क पर बैठ पति ने लगाई CM से मदद की गुहार, बोला- नहीं तो हो जाएगा मेरठ जैसा कांड

बाजार में मंदी, दुकानदार परेशान

ड्रम विक्रेता शाहनवाज का कहना है कि पहले महीने में 40 से 50 ड्रम बिकते थे. लेकिन अब यह संख्या घटकर 15-20 रह गई है. उन्होंने बताया कि जब कोई ग्राहक ड्रम खरीदने आता है, तो लोग मजाक उड़ाते हैं कि कहीं मेरठ जैसा कांड करने के लिए तो नहीं ले जा रहे हो? इस तरह के तानों की वजह से भी ग्राहक नीले ड्रम से बच रहे हैं. शाहनवाज ने यह भी कहा कि जब लोग ड्रम लेकर जा रहे होते हैं, तो उनके घरवालों और आसपास के लोग डरने लगते हैं.

Advertisement

ड्रम विक्रेता मोहम्मद नदीम ने कहा, हमारा यह कारोबार 20-25 साल पुराना है. लेकिन इस घटना के बाद बिक्री में भारी गिरावट आई है. लोग नीले ड्रम खरीदने में डर महसूस कर रहे हैं, जबकि अन्य रंगों के ड्रमों की बिक्री जारी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो और खबरों ने जनता के मन में डर बैठा दिया है.

सौरभ हत्याकांड

पुरुष समाज में खौफ, बाजार सूने

स्थानीय दुकानदार राजकुमार का कहना है कि जिस मुद्दे पर आवाज उठानी चाहिए, उस पर मीम और रील्स बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, जिस भाई के लिए हमें लड़ना चाहिए, आज लोग उसके दर्द को लेकर मजाक बना रहे हैं. यह कहां तक सही है? अब ड्रम को लेकर इतना खौफ हो गया है कि बिक्री बंद हो गई है. बाजार खाली पड़े हैं और दुकानदारों को नुकसान झेलना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: मेरठ में ड्रम कांड के बीच पत्नी की धमकी... पति से कहा-ऐसे टुकड़े करूंगी, जैसे उसने किए थे...

स्थानीय दुकानदार वैभव ने बताया कि पहले जहां हर दिन बड़ी संख्या में ड्रम बिकते थे, अब बाजार में कोई खरीदार नहीं आ रहा. उन्होंने कहा, मेरठ कांड के बाद पुरुष समाज डरा हुआ है. पहले काफी सेल होती थी, लेकिन अब ड्रम लेने कोई नहीं आ रहा. पूरा बाजार खाली पड़ा हुआ है.

Advertisement

ग्राहकों की बदलती मानसिकता

स्थानीय निवासी वसीम अहमद ने बताया कि इस घटना के बाद दुकानदारों ने अब नीले ड्रम को दुकान के बाहर रखना भी बंद कर दिया है. उन्होंने कहा, लोग मजाक का पात्र बनने से बचने के लिए अब ड्रम खरीदने के बाद चुपचाप रिक्शे के जरिए घर भिजवा रहे हैं. जब कोई ड्रम लेकर आता है तो मोहल्ले वाले उसे देखकर हंसते हैं, जिससे लोग शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं. फिलहाल, अलीगढ़ में नीले ड्रम की बिक्री में गिरावट जारी है और दुकानदार इससे प्रभावित हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement