scorecardresearch
 

पालतू डॉग ने घर को लूटने से बचाया, पिस्टल तानकर घुसे बदमाश उल्टे पांव भागे

उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार रात को नकाबपोश बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी के घर धावा बोल दिया. पिस्टल तान कर बदमाशों ने घर में घुसने की कोशिश की लेकिन घर का पालतू डॉगी बदमाशों पर हमलावर हो गया और जोर-जोर से भौंकने लगा. डॉगी के भौंकने पर बदमाशों की हिम्मत टूट गई और वह वहां से रफूचक्कर हो गए.

Advertisement
X
पालतू डॉग जिम्मी ने बदमाशों को भगा दिया
पालतू डॉग जिम्मी ने बदमाशों को भगा दिया

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पालतू कुत्ते ने घर में घुस रहे नकाबपोश बदमाशों को भगा दिया. दरअसल, सिविल लाइन क्षेत्र में शंकर आश्रम के सामने विजय नगर कॉलोनी में रविवार रात को नकाबपोश बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी के घर धावा बोल दिया. पिस्टल तान कर बदमाशों ने घर में घुसने की कोशिश की लेकिन घर का पालतू डॉगी बदमाशों पर हमलावर हो गया और जोर-जोर से भौंकने लगा. डॉगी के भौंकने पर बदमाशों की हिम्मत टूट गई और वह वहां से रफूचक्कर हो गए.

Advertisement

बदमाशों के घर में घुसने की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुटी है. सीसीटीवी के आधार पर इन बदमाशों की तलाश जारी है. चौंकाने वाली बात यह है कि तीनों बदमाश में से एक महिला थी और उसने ही पहले घर वालों को बातों में लगाया और फिर उसके दो पुरुष बदमाश साथियों ने घर में घुसने की कोशिश की.

क्या है पूरा मामला

घटना रविवार देर शाम 7 बजे की है. मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शंकर आश्रम के सामने विजय नगर कॉलोनी में पूर्व संघ पदाधिकारी व सर्राफा कारोबारी विजय वीर रस्तोगी अपने परिवार सहित रहते हैं. उनके परिवार में पत्नी सुधा, दो बेटे अंकित और व्यास हैं. रविवार को जब विजय वीर और उनके बेटे दोनों दुकान पर थे तो शाम करीब 7:00 बजे के बीच घर की घंटी बजी तो छोटी बहू आकांक्षा गेट पर गई. वहां देखा कि एक महिला खड़ी थी.

Advertisement

महिला मकान किराए पर लेने की बात कर रही थी. महिला ने आकांक्षा को काफी देर तक बातों में लगाए रखा. इसी बीच महिला के साथ आए दो युवक बदमाश पिस्टल तान कर घर में घुसने की कोशिश करने लगे. दोनों ही ट्रैक सूट पहने हुए थे और अपना चेहरा छुपाए हुए थे. जैसे ही दोनों बदमाशों ने महिला सहित घर में घुसने की कोशिश की तो बहु आकांक्षा चीख पड़ी तो घर का पालतू डॉगी जिम्मी वहीं खड़ा था और जोर-जोर से भौंकने लगा.

डॉगी जिम्मी की आवाज सुनकर बदमाश सहम गए और उसे चुप करने की कोशिश की लेकिन जिम्मी जोर-जोर से भौंकने लगा. जिम्मी बदमाशों पर हमलावर हो गया और बदमाशों को वहां से भागना पड़ा. विजय वीर रस्तोगी के घर डकैती डालने पहुंचे बदमाशों के मंसूबों पर डॉगी जिम्मी ने पानी फेर दिया. घर के मालिक विजय वीर रस्तोगी ने बताया कि तीनों बदमाश अलग-अलग दिशा में भागे थे.

यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है. इलाके के सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं क्योंकि इसमें अहम बात यह है कि बदमाशों में से एक महिला भी थी और इस तरीके से मेरठ में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement