उत्तर प्रदेश के मेरठ से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नारायण गार्डन में बुधवार को दिनदहाड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर 55 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान सोहनवीरी की महिला के तौर पर हुई. यह घटना उस वक्त हुई जब महिला अपनी बेटी निशा के घर आई हुई थीं.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया गया है कि हमलावर पहले निशा से झगड़ने लगे, लेकिन जब सोहनवीरी ने बीच-बचाव किया तो हमलावरों ने उनके सिर में गोली मारी और चाकुओं से वार किया. घायल सोहनवीरी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घर में घुसकर महिला को गोली मारी
परिजनों ने बताया कि सोहनवीरी के बेटे निशांत की तीन साल पहले मृत्यु हो चुकी है. निशांत का ऋषिकेश में एक फैक्ट्री का स्क्रैप खरीदने को लेकर कुछ लोगों से विवाद था. अब यह मामला कोर्ट में चल रहा था, जिसकी देखरेख सोहनवीरी कर रही थीं. परिजनों ने इस हत्या के लिए सौदान, आदर्श गुप्ता और जितेंद्र पवार को जिम्मेदार ठहराया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि हत्या पारिवारिक विवाद का नतीजा हो सकती है. मृतका के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है.