scorecardresearch
 

मेरठ: 43 दिन बाद कब्र से निकाला युवक का शव, मां ने लगाया पत्नी और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

मेरठ में एक युवक की संदिग्ध मौत के 43 दिन बाद उसकी मां के आरोपों पर पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक की मां का दावा है कि उसकी बहू और ससुरालवालों ने गला घोंटकर हत्या की और मामला दबाने के लिए उसे दफना दिया. पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं.

Advertisement
X
43 दिन बाद कब्र से निकाला गया युवक का शव
43 दिन बाद कब्र से निकाला गया युवक का शव

मेरठ के सदर बाजार भूसा मंडी निवासी नईमुद्दीन की संदिग्ध मौत के 43 दिन बाद पुलिस प्रशासन ने बुधवार को उसकी कब्र खोदकर शव निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक की मां सकीना का आरोप है कि उसकी बहू और ससुरालवालों ने गला घोंटकर हत्या की और फिर जल्दबाजी में शव को दफना दिया.

Advertisement

नईमुद्दीन का निकाह 11 साल पहले खुशनुमा से हुआ था और वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ ससुराल में ही रह रहा था. 7 जनवरी 2025 को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. 8 जनवरी को ससुराल पक्ष ने उसे रेलवे रोड स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया, लेकिन मृतक की मां को जब इस बारे में पता चला, तो उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस और प्रशासन को शिकायत दी.

मौत के 43 दिन बाद शव को कब्र से निकाला

सकीना का आरोप है कि चार-पांच लोगों ने मिलकर उसके बेटे की हत्या की और उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं दी. रिश्तेदारों के माध्यम से उन्हें घटना का पता चला, जिसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी और एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग की. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शव को कब्र से निकालने और पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया.

Advertisement

थाना ब्रह्मपुरी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शव को बुधवार को कब्र से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

मृतक की मां ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक की मां सकीना का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है, गला घोंटकर मारा गया और हमें सुबह इसकी सूचना दी गई. हमें एक रिकॉर्डिंग मिली थी, जिससे हमें शक हुआ. वहीं इस मामले पर एसडीएम नवनीत गोयल का कहना है कि मृतक की मां के शक के आधार पर जिलाधिकारी और एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके बाद शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement