scorecardresearch
 

मेरठ हत्याकांड: नशे की लत की वजह से जेल में परेशान हैं मुस्कान और साहिल, खाना-पीना छोड़ा

मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को जेल जीवन से तालमेल बिठाने में मुश्किल हो रही है. जेल अधिकारियों के अनुसार, दोनों नशे की लत के कारण withdrawal symptoms से गुजर रहे हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को जेल की जिंदगी कठिन लग रही है. जेल अधिकारियों के मुताबिक, दोनों नशे की लत के कारण withdrawal symptoms (नशा छूटने के लक्षण) से जूझ रहे हैं. वे न ठीक से सो पा रहे हैं, न ही कुछ खा-पी रहे हैं.

Advertisement

जेल में मानसिक तनाव में दोनों आरोपी
चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बंद मुस्कान और साहिल काफी बेचैन हैं. जेल सूत्रों के अनुसार, दोनों रातों को सो नहीं पा रहे और खाने-पीने से भी इनकार कर रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि वे अपराधबोध के कारण तनाव में हैं, लेकिन जेल अधिकारियों का कहना है कि यह नशे की लत की वजह से हो रहा है.

डॉक्टरों की देखरेख में इलाज जारी
सीनियर जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान और साहिल लंबे समय से नशे के आदी थे. अब जेल में नशा न मिलने के कारण उन्हें बेचैनी हो रही है और वे ठीक से सो नहीं पा रहे हैं. उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने कुछ दवाएं दी हैं और एक विशेष टीम उनकी निगरानी कर रही है.

Advertisement

हत्या के बाद हिमाचल में छुट्टियां मना रहे थे आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया है कि 4 मार्च को मुस्कान और साहिल ने सौरभ राजपूत को नशीली दवा देकर बेहोश किया और फिर चाकू से उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव के टुकड़े कर उन्हें सीमेंट भरे ड्रम में डाल दिया. हत्या के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए और इस दौरान सौरभ के फोन से उसके परिवार को मैसेज भेजते रहे ताकि किसी को शक न हो.

18 मार्च को हुआ खुलासा, अब तक कोई मिलने नहीं आया
जब 18 मार्च को सौरभ की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, तब पुलिस ने जांच शुरू की और फिर मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जेल सूत्रों के अनुसार, अब तक उनसे मिलने कोई भी नहीं आया है.

2016 में शादी, 2019 में फिर मिले मुस्कान और साहिल
मुस्कान और सौरभ ने 2016 में प्रेम विवाह किया था, जो सौरभ के परिवार को पसंद नहीं था. उनकी एक छह साल की बेटी भी है. पुलिस के मुताबिक, मुस्कान और साहिल स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को जानते थे और 2019 में एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए दोबारा संपर्क में आए थे.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement