मेरठ में हुए एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड में पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने नृशंस हत्या कर दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सौरभ की हत्या के बाद उनके शरीर के टुकड़े किए गए और एक ड्रम में छिपाने की कोशिश की गई.
कैसे की गई हत्या?
रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ को पहले नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया गया, फिर तीन बार चाकू से सीधे दिल पर वार किया गया. ज्यादा खून बहने और सदमे की वजह से उनकी मौत हो गई. इसके बाद उनकी गर्दन धड़ से अलग कर दी गई, दोनों हाथ कलाई से काट दिए गए और पैरों को पीछे की ओर मोड़ दिया गया, ताकि शरीर को एक ड्रम में डाला जा सके.
हत्या के बाद क्या हुआ?
हत्या के बाद मुस्कान और साहिल ने शव को एक ड्रम में डालकर उसमें सीमेंट भर दिया ताकि कोई दुर्गंध न आए. इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए और सौरभ के परिवार को गुमराह करने के लिए उनके फोन से मैसेज भेजते रहे.
राज खुलने के बाद गिरफ्तार हुए आरोपी
18 मार्च को जब मामला पुलिस तक पहुंचा, तब सख्ती से पूछताछ करने पर मुस्कान और साहिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने ड्रम को काटकर और सीमेंट तोड़कर शव बाहर निकाला.
मुस्कान और साहिल का रिश्ता
सौरभ और मुस्कान ने 2016 में परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी और उनकी एक छह साल की बेटी भी है. पुलिस के मुताबिक, मुस्कान और साहिल स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को जानते थे और 2019 में व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए फिर से संपर्क में आए.
सौरभ के परिवार का कहना है कि शादी के बाद से ही मुस्कान का व्यवहार अजीब था. वह घर की जिम्मेदारी नहीं संभालती थी और नशे की लत में भी पड़ गई थी. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.