मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में पुलिस ने 25 जनवरी को हुई हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि मुजफ़्फरनगर के ग्राम शाहपुर निवासी मोहन (45) का शव सरधना के भरसोना गांव में गन्ने के खेत में मिला था. उसके सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे साफ था कि उसकी हत्या की गई है.
जांच के दौरान पता चला कि मोहन के गांव का ही रहने वाला अमित उस पर 60 हजार रुपये का कर्ज था. मोहन बार-बार अपने पैसे मांग रहा था, जिससे परेशान होकर अमित ने उसकी हत्या की साजिश रची. 25 जनवरी को मोहन हरिद्वार गया हुआ था. अमित उसे वहां से बाइक पर बैठाकर सरधना लाया और नहर किनारे शराब पिलाई. जब मोहन नशे में धुत हो गया तो अमित ने ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी.
60 हजार रुपये के लिए युवक की हत्या
इसके बाद अमित ने अपने बेटे पारस और दोस्त राजदीप को बुलाया. तीनों ने मिलकर शव को गन्ने के खेत में छुपा दिया और कपड़े बांधकर नहर में फेंक दिए. पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक, कपड़े और ईंट बरामद कर ली है.
पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस हत्याकांड की गहन जांच की गई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.