scorecardresearch
 

मेरठ: 60 हजार के कर्ज से बचने के लिए की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में 60 हजार रुपये का कर्ज न चुकाने के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. आरोपी ने पहले उसे नहर किनारे ले जाकर शराब पिलाई, फिर ईंट से कुचलकर मार डाला. हत्या में आरोपी के बेटे और दोस्त ने भी मदद की. पुलिस ने इस मामले में तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में पुलिस ने 25 जनवरी को हुई हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि मुजफ़्फरनगर के ग्राम शाहपुर निवासी मोहन (45) का शव सरधना के भरसोना गांव में गन्ने के खेत में मिला था. उसके सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे साफ था कि उसकी हत्या की गई है.

Advertisement

जांच के दौरान पता चला कि मोहन के गांव का ही रहने वाला अमित उस पर 60 हजार रुपये का कर्ज था. मोहन बार-बार अपने पैसे मांग रहा था, जिससे परेशान होकर अमित ने उसकी हत्या की साजिश रची. 25 जनवरी को मोहन हरिद्वार गया हुआ था. अमित उसे वहां से बाइक पर बैठाकर सरधना लाया और नहर किनारे शराब पिलाई. जब मोहन नशे में धुत हो गया तो अमित ने ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी.

60 हजार रुपये के लिए युवक की हत्या 

इसके बाद अमित ने अपने बेटे पारस और दोस्त राजदीप को बुलाया. तीनों ने मिलकर शव को गन्ने के खेत में छुपा दिया और कपड़े बांधकर नहर में फेंक दिए. पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक, कपड़े और ईंट बरामद कर ली है.

Advertisement

पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार 

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस हत्याकांड की गहन जांच की गई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement