मेरठ में एक शख्स ने पनीर रोल का ऑनलाइन ऑर्डर किया, जिसकी जगह उसे एग रोल डिलीवर कर दिया गया. इसके बाद हंगामा हुआ और बात थाने तक पहुंच गई. पीड़ित एक मंदिर का सेवादार बताया जा रहा है. उनका कहना है कि यह सब धर्म भ्रष्ट करने के लिए साजिश के तहत किया गया है.
दरअसल घटना बुधवार रात की है. दिल्ली रोड विश्व एनक्लेव के रहने वाले नीतीश ने बताया कि वो अपनी ससुराल टीपी नगर आए थे. यहां से उन्होंने बेगमपुर जीआईसी के सामने बाप ऑफ रोल नाम की दुकान से ऑनलाइन पनीर रोल ऑर्डर किया था.
नीतीश ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
नीतीश का आरोप है कि ऑर्डर घर पहुंचा और जैसे ही उन्होंने रोल खाया तो उन्हें पनीर रोल का स्वाद नहीं लगा बल्कि उसमें एग का स्वाद था. दुकानदार ने उन्हें पनीर रोल की जगह एग रोल भेज दिया था, जिससे उनका धर्म भ्रष्ट हो गया. वहीं नीतीश की तरफ से सदर थाने में धार्मिक भावनाएं आहत करने और गलत तरीके से सामान भेजने की तहरीर थाने में दी गई है. इस पूरी घटना की एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि नीतीश एक मंदिर में सेवादार का काम करता है.
गलती मानने को तैयार नहीं है दुकानदार
इसकी शिकायत दुकानदार से भी की गई है, लेकिन वह अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुआ. पीड़ित नीतीश का कहना है कि उसने पनीर रोल की जगह एग रोल खा लिया. हम उनके खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं. यह सब धर्म भ्रष्ट करने के लिए साजिश के तहत किया गया है. उनका कहना है कि उन्होंने कभी जीवन में अंडा नहीं खाया. यह घिनौना काम किया गया है. नीतीश ने सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस इस मामले की जांच में लगी है.