scorecardresearch
 

मुठभेड़ के बाद 2 गोकश गिरफ्तार, तमंचे, कारतूस और गोकशी के औजार जब्त

मेरठ में पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए. दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से तमंचे, कारतूस, गोकशी के औजार और एक कार बरामद की गई. आरोपियों ने एक दिन पहले गोकशी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है. पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
X
मुठभेड़ के बाद दो गोकश गिरफ्तार
मुठभेड़ के बाद दो गोकश गिरफ्तार

मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर गोकशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और औजार बरामद. थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र में बीती रात पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से तमंचे, कारतूस, गोकशी के औजार और एक कार बरामद की गई. दोनों आरोपी इलाके में कई गोकशी की घटनाओं में शामिल रहे हैं.

Advertisement

11 फरवरी की रात करीब 3:10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक गाड़ी (DL 8CP 5770) में दो बदमाश सवार हैं, जिनका नौचंदी पुलिस पीछा कर रही है, गाड़ी परीक्षितगढ़ की तरफ भाग रही थी. बदमाशों ने गाड़ी जई पुलिया से मोड़कर बंबा किनारे भगाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस के घेराबंदी करने पर गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और दोनों आरोपी भागने लगे.

मुठभेड़ के बाद दो गोकश गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, एक बदमाश काला उर्फ नावेद (फलावदा) और दूसरा मिनाज उर्फ छोटा (दौराला) ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. इनके पास से दो तमंचे (315 बोर) और कारतूस के अलावा  गोकशी के औजार, रस्सी, सीरिंज और दवा की शीशी और एक कार (DL 8CP 5770) बरामद हुई. 

पूछताछ में आरोपियों ने 9/10 फरवरी की रात ग्राम चितवाना के जंगल में गोकशी करने की बात कबूल की. उन्होंने अपने साथियों जुनैद और आरिफ के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस अब इन दोनों फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Advertisement

पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी

इस घटना पर एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों शातिर गोकशों को पकड़ लिया है, जिन पर पहले से आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. उनका अस्पताल में इलाज जारी है और उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement