scorecardresearch
 

UP: मेरठ पुलिस ने 9 घंटे में सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस, 3 आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से हुई थी हत्या

एसपी ग्रामीण राकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिला था, जिसकी उम्र करीब 50 साल थी. मृतक के सिर पर गोली लगने का निशान था. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मृतक की पहचान करने लगी. इसी बीच पुलिस ने देखा कि मृतक ने जो शर्ट पहनी थी, उस पर गोल्डन बुढ़ाना का स्टीकर लगा था.

Advertisement
X

मेरठ पुलिस ने महज 9 घंटे में ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक का जमीन के पैसों के लेन-देन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था, जिन्होंने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक की शर्ट पर लगे स्टीकर के जरिए उसकी पहचान की और शव की पहचान होते ही सब कुछ साफ हो गया.

Advertisement

मेरठ के एसपी ग्रामीण राकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिला था, जिसकी उम्र करीब 50 साल थी. मृतक के सिर पर गोली लगने का निशान था. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मृतक की पहचान करने लगी. इसी बीच पुलिस ने देखा कि मृतक ने जो शर्ट पहनी थी, उस पर गोल्डन बुढ़ाना का स्टीकर लगा था.

ये भी पढ़ें- मेरठ में JE की 6 साल की बेटी का अपहरण कर मांगी फिरौती, दो किडनैपरों का एनकाउंटर

इसके बाद पुलिस ने उस स्टीकर का सत्यापन किया और गोल्डन बुढ़ाना टेलर से संपर्क करने के लिए एक टीम भेजी. इसके बाद टेलर ने शव की आंशिक पहचान मुरसलीन के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने मुरसलीन के परिजनों से संपर्क कर शव की पहचान करने के लिए बुलाया. परिजनों ने शव की पहचान मुजफ्फरनगर के थाना बुढ़ाना के गांव जोला निवासी मुरसलीन के रूप में की.

Advertisement

पैसों के लेन-देन को लेकर थी रंजिश 

परिजनों ने बताया कि मुरसलीन की जमीन के पैसों के लेन-देन को लेकर कुछ लोगों से रंजिश चल रही थी और उन्होंने तीन लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने मुजफ्फरनगर निवासी मुजम्मिल, हारून उर्फ ​​मुखिया और आस मोहम्मद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ में पता चला कि मृतक मुरसलीन ने 7 बीघा जमीन खरीदने के लिए आरोपी आस मोहम्मद और मुजम्मिल को पैसे दिए थे, जबकि आरोपियों ने जमीन किसी और को बेच दी थी.

पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का दिया गया नकद इनाम

तभी से मृतक अपने पैसे वापस मांग रहा था. इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने मुरसलीन की हत्या कर दी. पुलिस ने महज 9 घंटे में ही मामले का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर अवैध तमंचा 315 बोर और जिंदा कारतूस 315 बोर और एक खाली कारतूस 315 बोर, एक स्विफ्ट कार और मृतक की चप्पलें बरामद की गई. एसपी ने यह भी बताया कि इस खुलासे के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नकद इनाम दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement