scorecardresearch
 

जेल में बंद पूर्व मंत्री हाजी याकूब के बेटे की 3 करोड़ की संपत्ति कुर्क, अब तक 24 करोड़ की संपत्ति पर हुआ है एक्शन

उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने पूर्व मंत्री हाजी याकूब के बेटे फिरोज कुरैशी की 3 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है. पुलिस ने यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज केस में की है. पुलिस अब तक 24 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुकी है.

Advertisement
X
कार्रवाई करने पहुंची पुलिस.
कार्रवाई करने पहुंची पुलिस.

बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री हाजी याकूब के खिलाफ मेरठ पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. गैंगस्टर एक्ट के तहत याकूब के परिवार के खिलाफ दर्ज केस में मंगलवार को हाजी याकूब के बेटे फिरोज की 17 बीघा खेती की जमीन को कुर्क कर लिया गया. कुर्क की गई जमीन की कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को कुर्क की गई जमीन थाना खरखौदा के पीपली खेड़ा गांव में स्थित है. पुलिस ने अब तक हाजी याकूब के परिवार की लगभग 24 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया है. मेरठ पुलिस ने हाजी याकूब के परिवार की 31 करोड़ 70 लाख रुपए की संपत्ति को चिह्नित किया था, जिसमें से 24 करोड़ की संपत्ति अब तक कुर्क कर ली गई है.

सोनभद्र जेल में बंद है हाजी याकूब कुरैशी

सोनभद्र जेल में बंद पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी व परिवार के नाम संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने के लिए मंगलवार शाम एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार सिंह व सीओ किठौर रूपाली राय पीपली खेड़ा गांव पहुंचे. पुलिस ने संपत्ति को चिह्नित कर हाजी याकूब के बेटे फिरोज कुरैशी के नाम पीपली खेड़ा स्थित 17 बीघा खेती की जमीन को कुर्क कर लिया. इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है.

Advertisement

एसपी बोले- तीन करोड़ कीमत की 17 बीघा जमीन की गई है कुर्क

एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि याकूब कुरैशी के परिवार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया गया था. उसी के तहत कुर्की की कार्रवाई चल रही है. पुलिस खरखौदा थाना क्षेत्र के पीपली खेड़ा गांव में पहुंची है, यहां याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज कुरैशी के नाम 17 बीघा जमीन है, जिसकी मार्केट वैल्यू लगभग 3 करोड़ रुपए के आसपास है. अब तक 24 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. 7 करोड़ की और संपत्ति आने वाले दिनों में कुर्क की जाएगी.

Advertisement
Advertisement