मेरठ के सौरभ हत्याकांड में लगातार एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे एक के बाद एक नई कहानियां निकल रही हैं. इसी बीच एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिसके अनुसार मुस्कान ने डॉक्टर के पर्चे से छेड़छाड़ कर मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदी थी.
इस मामले में खुलासा करते हुए आयुष विक्रम ने बताया कि मुस्कान और साहिल नवंबर से सौरभ की हत्या करने की प्लानिंग कर रहे थे. 22 तारीख को मुस्कान ने 800 रुपये के दो चाकू खरीदे थे. हालांकि, जब दुकानदार ने चाकू खरीदने की वजह पूछी तो मुस्कान ने कहा कि चिकन काटना है.
यह भी पढ़ें: मेरठ हत्याकांड: नशे की लत की वजह से जेल में परेशान हैं मुस्कान और साहिल, खाना-पीना छोड़ा
बेहोशी के लिए डॉक्टर का पर्चा बनाकर खरीदी थी दवा
जांच में यह भी सामने आया है कि मुस्कान ने सौरभ को बेहोश करने की प्लानिंग की थी. साथ ही यह भी बहाना बनाया था कि मुझ को एंजायटी की प्रॉब्लम है. पास के ब्रह्मपुरी में एक डॉक्टर हैं, जिन्हें वह दिखाने भी गई थी. जिस पर्चे पर डाक्टर ने एंजायटी की दवाई लिखी थी उसी को गूगल में सर्च किया और गूगल पर सर्च करने के बाद जिस तरह डॉक्टर पर्चा लिखते हैं, उसी तरह खाली पर्चे पर दोनों दवाइयां लिखकर साइन किया और खैर नगर में आकर दवाइयां खरीदी.
ड्रम में रखा था शव और दोनों निकल गए थे हिमाचल
मेरठ (Meerut Merchant navy officer case Murder) में अपने पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या करने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल टूर पर चली गई थी. पहले मनाली में कुछ दिन रुकने के बाद दोनों कसोल चले गए, जहां एक होटल में छह दिन तर रहे. कसोल एक पर्यटन स्थल है. वहां घूमने की बजाए दोनों ज्यादातर समय होटल के कमरे में बिताते थे. दोनों रूम नंबर 203 में ठहरे हुए थे.
होटल संचालक अमन कुमार ने शनिवार को बताया कि साहिल और मुस्कान एक टैक्सी से आए थे. उनके साथ एक ड्राइवर भी था. उन्होंने बताया कि आमतौर पर पर्यटक कसोल में नई जगहों को देखने और वहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए आते हैं, लेकिन ये जोड़ा पूरे दिन अपने कमरे में ही रहता था. दिन में केवल एक बार कार से बाहर गया, जो हमें असामान्य लगा.
यह भी पढ़ें: मेरठ हत्याकांड: मुस्कान ने चाकू से किया था पति के दिल में छेद, फिर प्रेमी के लिए मंगवाया था केक
होटल कर्मचारियों को कमरा भी नहीं करने दिया था साफ
अमन कुमार ने बताया कि मुस्कान और साहिल किसी से नहीं मिलते थे. उन्होंने होटल के कर्मचारियों को कमरा भी साफ नहीं करने दिया. बस जरूरत की बातचीत करते. कमरे में ही खाना मंगवाते थे. लेकिन दरवाजे से खाना ले लेते थे. चेक आउट के दौरान उन दोनों ने होटल संचालक को बताया था कि वे मनाली से यहां आए हैं. इसके बाद वापस उत्तर प्रदेश चले जाएंगे.
3-4 मार्च को सौरभ राजपूत की हत्या करने और उसके शव को टुकड़े-टुकड़े करके नीले रंग के ड्रम में सीमेंट से सील करने के बाद मुस्कान रस्तोगी (27) और साहिल शुक्ला (25) 10 मार्च को कसोल पहुंचे थे. वे वहां छह दिन ठहरने के बाद 16 मार्च को चेक आउट कर गए. 17 मार्च को दोनों वापस मेरठ लौट आए. 11 मार्च को मुस्कान ने साहिल का बर्थडे भी सेलीब्रेट किया था.