scorecardresearch
 

'हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं, कभी मिलने भी नहीं जाएंगे...', माता-पिता ने मुस्कान से तोड़े रिश्ते

मेरठ के सौरभ हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया है. हत्या की आरोपी मुस्कान को अब उसके अपने परिवार का भी सहारा नहीं मिल रहा है. उसके माता-पिता ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि उनका मुस्कान से कोई लेना-देना नहीं है और वे न तो उससे मिलने जाएंगे और न ही उसके लिए किसी तरह की कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. वहीं, जेल में बंद मुस्कान ने सरकारी वकील की मांग की है.

Advertisement
X
मुस्कान के परिजनों ने तोड़े बेटी से रिश्ते
मुस्कान के परिजनों ने तोड़े बेटी से रिश्ते

मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बंद सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं. अब मुस्कान के माता-पिता ने उससे किनारा कर लिया है और खुद को मामले से अलग बताया है. पिता का कहना है कि वह न तो मुस्कान से मिलने जाएंगे और न ही उसके लिए लड़ेंगे, क्योंकि सच के लिए लड़ा जाता है, ऐसे केस के लिए नहीं. वहीं, मुस्कान की मां ने कहा कि वह उसकी सगी मां हैं, लेकिन मुस्कान अपनी मौसी से ज्यादा लगाव रखती थी, इसलिए उसने उसे सौतेली मां बताया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मुस्कान ने जेल प्रशासन के सामने यह अनुरोध किया कि उसे अपना केस लड़ने के लिए एक सरकारी वकील दिया जाए. उसके परिवार का कोई भी सदस्य अब तक उससे मिलने नहीं आया है और न ही कोई कानूनी सहायता उपलब्ध कराई गई है. ऐसे में जेल प्रशासन ने नियमों के तहत उसकी मांग पर विचार किया और कोर्ट में प्रार्थना पत्र भेज दिया, ताकि उसे एक सरकारी वकील मिल सके.

'हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं... फैमिली ने मुस्कान से तोड़े रिश्ते, जेल में मांगी सरकारी वकील की मदद

यह भी पढ़ें: जेल में बेचैन सौरभ के कातिल... नशे के लिए तड़प रहा साहिल इंजेक्शन का है आदी, मुस्कान की भी हालत खराब!

जेल प्रशासन का कहना है कि किसी भी बंदी को कानूनी सहायता दिलाना उनका दायित्व है. यदि कोई आधिकारिक रूप से सरकारी वकील की मांग करता है, तो उसे यह सुविधा दी जाती है. जेल में मुस्कान खुद को छुपाकर रखने की कोशिश कर रही है. वह साहिल के साथ रहना चाहती थी, लेकिन जेल के नियमों के अनुसार पुरुष और महिला बंदियों को अलग-अलग रखा जाता है, इसलिए उसकी यह मांग खारिज कर दी गई.

Advertisement

नशे की लत में बिगड़ी हालत!

सौरभ राजपूत की हत्या के आरोपी मुस्कान और साहिल दोनों को नशे की गहरी लत थी. मुस्कान और साहिल की नशे की लत छुड़ाने की प्रक्रिया को लेकर जेल प्रशासन ने जानकारी साझा की है. वरिष्ठ जिला अधीक्षक डॉ. वीरेश के अनुसार, जेल में आने वाले हर नए बंदी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है. इसी प्रक्रिया के तहत जब मुस्कान और साहिल की जांच की गई, तो पता चला कि वे नशे के आदी हैं. चिकित्सकों ने तत्काल उनकी चिकित्सा शुरू कर दी. अब दोनों को नशा मुक्ति के लिए दवाइयां दी जा रही हैं.

इसके अलावा, काउंसलिंग और ध्यान जैसी तकनीकों के माध्यम से भी उन्हें इस लत से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रशासन को उम्मीद है कि 10 से 15 दिनों में उनकी हालत काफी हद तक सामान्य हो जाएगी. जेल में बंद होने के बाद से उसने अपनी बेटी को भी याद नहीं किया है. जेल प्रशासन उसकी सुरक्षा और चिकित्सा व्यवस्था पर पूरी निगरानी बनाए हुए है. जेल अधिकारियों के अनुसार, यदि जरूरत पड़ी तो मेडिकल कॉलेज के जरिए मनोचिकित्सक की भी व्यवस्था कराई जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement