मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस की आरोपी मुस्कान अब सलाखों के पीछे है. वहीं मुस्कान की मां कविता ने कहा कि मैं सभी बच्चों से कहना चाहती हूं कि अपने माता-पिता से कभी कुछ मत छिपाओ. मेरी बेटी (मुस्कान) ने बहुत बड़ी गलती की है, मैं उससे लगातार पूछती थी कि क्या परेशानी है, लेकिन उसका वजन कम होता रहा. 2 साल में उसका 10 किलो वजन कम हो गया. उसने हमसे बहुत सी बातें छिपाईं और इसीलिए आज वो जेल में है. हमें नहीं पता कि उसका ब्रेनवॉश किया गया था या उसने ड्रग्स लिया था. अगर उसने हमसे कुछ शेयर किया होता तो उसकी ये हालत नहीं होती.
वहीं, मुस्कान के पिता प्रमोद ने कहा कि जब हम पुलिस स्टेशन जा रहे थे, तो मैंने स्कूटर रोककर उससे बात की और उसे सच बताने के लिए कहा. तब उसने सच कबूल किया कि उसने और उसके दोस्त ने मिलकर सौरभ की हत्या की, उन्होंने उसके शव को ड्रम में डाला और उसके ऊपर सीमेंट डाल दिया. मैं उसे पुलिस स्टेशन ले गया और उससे सच बताने के लिए कहा. इस तरह मामला सुलझ गया. इस मामले में फैसला जल्दी आना चाहिए और मैं उसके लिए मृत्युदंड से कम कुछ नहीं चाहता. उसने जो किया वह बहुत गलत है. मेरे दामाद को न्याय मिलना चाहिए.
हालांकि सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान की मां पर भी पुलिस को जांच में कई नई जानकारी मिली है. मीडिया के सामने आकर रो-रोकर अपनी कातिल बेटी के लिए फांसी की मांग करनी वाली कविता रस्तोगी मुस्कान की सौतेली मां है. सौरभ के परिजनों द्वारा पैसों को लेकर मुस्कान के घर वालों पर लगाए गए सभी आरोपों की भी जांच शुरू हो गई है.
जिस मां ने अपने दामाद की मौत पर आंसू बहाए, इंसाफ की गुहार लगाई, वह भी अब सवालों के घेरे में है. मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम के मुताबिक पुलिस जांच में सामने आया कि सौरभ के पास करीब 6 लाख रुपये थे, जिसमें से 1 लाख रुपये मुस्कान के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे. पुलिस के अनुसार चौंकाने वाली बात यह है कि मुस्कान की मां के अकाउंट में भी पैसे भेजे गए थे. इससे पहले भी कब-कब और कितने पैसे भेजे गए, इन पैसों का कहां इस्तेमाल हुआ, ऐसे सवालों का जवाब ढूंढने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है.