scorecardresearch
 

मुस्कान के शातिरपने का एक और खुलासा, Snapchat पर साहिल को करती थी मां बनकर मैसेज- वो अच्छी लड़की है

सौरभ राजपूत हत्याकांड में गिरफ्तार मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला के बारे में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. हाल में मालूम हुआ है कि मुस्कान ने स्नैपचैट पर तीन फेक आईडी बना रखी थीं. जिसमें एक आईडी साहिल के मां के नाम से भी थी. मुस्कान इसपर साहिल से कहती थी- मुस्कान अच्छी लड़की है. तू उसके साथ खुश रहेगा.

Advertisement
X
Snapchat पर साहिल को मां बनकर मैसेज करती थी मुस्कान
Snapchat पर साहिल को मां बनकर मैसेज करती थी मुस्कान

हाल में सामने आए रूह कंपा देने वाला मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में गिरफ्तार मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला के बारे में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मालूम हुआ है कि मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर काफी टाइम से पति सौरभ की हत्या की प्लानिंग कर रही थी और एक बार उसका प्लान फेल भी हो चुका था. लेकिन 4 मार्च को उसने अपने पति सौरभ को न सिर्फ मौत के घाट उतारा बल्कि बड़ी ही बेरहमी से उसके शव के कई टुकड़े किए और एक ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिए.

Advertisement

हैरानी की बात ये है कि कत्ल करने और लाश को इतने शातिर ढंग से ठिकाने लगाने के बाद दोनों बेफिक्र होकर हिमाचल घूमने निकल चले गए.

सालों पहले मर चुकी थी साहिल की मां, लेकिन...
 

पुलिस को जांच में मालूम हुआ कि साहिल शुक्ला तंत्र-मंत्र और जादू-टोना में बहुत विश्वास करता था. साहिल की मां सालों पहले मर चुकी थी. फिर भी साहिल को यकीन था कि मरी हुई मां से उसकी बात होती है. ये सब कुछ मुस्कान अच्छी तरह से जानती थी लेकिन अब पुलिस के आगे एक और खुलासा हुआ है. वह ये कि मुस्कान ने स्नैपचैट पर तीन फेक आईडी बना रखी थीं. जिसमें एक आईडी साहिल के मां के नाम से भी थी. मुस्कान इन तीनों अकाउंट्स से चैट करती थी. वह मैसेज में कहती थी- मुस्कान अच्छी लड़की है. तू उसके साथ खुश रहेगा.

Advertisement

साहिल के घर की डरावनी दीवारें

इस खौफनाक केस का बेहद भयानक पहलू साहिल का घर भी है, जिसकी दीवारें बिलकुल आम नहीं है. उसके घर की दीवारें एक सनकी, तंत्र-मंत्र में डूबे खतरनाक इंसान के मनोविज्ञान को दर्शा रही थीं. पुलिस को दीवारों पर भगवान भोलेनाथ की फोटो, लाल और काले रंग से उकेरे गए रहस्यमय तांत्रिक चिह्न और अंग्रेजी में लिखे कुछ अजीबोगरीब वाक्य नजर आए. ऐसा लग रहा था जैसे यह कमरा किसी साधारण व्यक्ति का नहीं, बल्कि किसी खतरनाक सिद्धि साधक या साइको किलर का हो.

कोफ्ते की सब्जी में नशे की गोली  

 मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने 'आजतक' को बताया कि मुस्कान और साहिल ने कत्ल को अंजाम देने के लिए मार्केट से 800 रुपये का चिकन काटने वाला चाकू खरीदा था. फिर प्लानिंग के मद्देनजर प्लास्टिक के ड्रम और सीमेंट का भी इंतजाम किया गया था. पहली बार सौरभ को शराब में नशे की गोली मिलाकर देने की योजना थी, लेकिन उस दिन सौरभ ने ड्रिंक करने से इनकार कर दिया था. ऐसे में प्लान फेल हो गया. फिर 4 मार्च को कोफ्ते की सब्जी में नशे की गोली मिलाकर सौरभ को दी गई. बेहोश होने पर चाकू से उसकी हत्या कर दी गई. प्रेमी से पति बने सौरभ पर पहला वार मुस्कान ने ही किया था. आखिर में शव के टुकड़ों कर ड्रम में भर दिया गया और सीमेंट से जाम कर दिया गया.

Advertisement

'मुर्दा' मां से बात करने का दावा करता था साहिल

दरअसल, साहिल शुक्ला हद से ज्यादा अंधविश्वासी था. उसकी मां नहीं थी. मगर उसने अपनी मां स्नैपचैट पर बात करता था. उसे लगता था कि उसकी मुर्दा मां उससे बात करती है. ये बात मुस्कान को भी पता थी. मुस्कान ने अपने भाई के मोबाइल नंबर पर एक अकाउंट खोला. उसी नंबर के जरिए वो साहिल को उसकी मां बन कर मैसेज करती थी कि 'मुस्कान अच्छी लड़की है तू उसके साथ खुश रहेगा.'इसे मां का आदेश मानकर साहिल मुस्कान से और ज्यादा प्यार करने लगा था. इतना ही नहीं इसी अंधविश्वास के चक्कर में वो मुस्कान को ये भी कहता था कि सौरभ का 'वध' वही करेगी.
 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement