scorecardresearch
 

थार की छत पर लादी मिट्टी और हाईवे पर दौड़ा दी, देखकर दंग रह गए लोग, VIDEO

मेरठ में एक थार का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें एक शख्स पहले तो फावड़े से थार की छत पर मिट्टी डाल रहा है और फिर उसको लेकर तेज स्पीड में हाइवे पर निकलता है जिससे मिट्टी उड़ने लगती है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisement
X
मेरठ में थार पर रखकर उड़ाई धूल
मेरठ में थार पर रखकर उड़ाई धूल

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक थार का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पहले तो फावड़े से थार की छत पर मिट्टी डाल रहा है और फिर उसको लेकर तेज स्पीड में हाइवे पर निकलता है जिससे मिट्टी उड़ने लगती है.

Advertisement

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर UP15-ED 9276 है जो कि मेरठ का है. गाड़ी पर ठाकुर लिखा है. हालांकि इसके आगे भी एक थार चल रही है जिसका नंबर नहीं दिख रहा है दोनों ही गाड़ियां हाईवे पर दौड़ती हुई नजर आ रही है. वहीं इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद  मेरठ पुलिस थार की पहचान कर कार्यवाही करने ने जुट गई है.

दरअसल, मेरठ में सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. गाड़ी ब्लैक कलर की है और रजिस्ट्रेशन नंबर भी मेरठ का है. गाड़ी पर बाकायदा जाति का नाम भी लिखा हुआ है जिसमें एक व्यक्ति फावड़े से मिट्टी खोदकर थार गाड़ी की छत पर इकट्ठी करता हुआ दिखाई दे रहा है. फिर जब पूरी गाड़ी की छत पर मिट्टी काफी मात्रा में इक्कठी हो जाती है तो थार को मिट्टी के साथ हाईवे पर तेज रफ्तार में दौड़ा देता है. इससे गाड़ी की छत पर रखी हुई मिट्टी हाईवे पर उड़ने लगती है जो आने जाने वाले लोगों को काफी परेशान करती हुई दिखाई दे रही है.

Advertisement

यह वीडियो मेरठ के दिल्ली देहरादून हाईवे का बताया जा रहा है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है किगाड़ी सवार ने ऐसा क्यों किया ,क्यों लोगों को परेशान करने के लिए उसने इस कारनामे अंजाम दिया.

वहीं इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अब थार की पहचान करने और कार्यवाही करने की बात कह रही है . इस मामले में जब हमने मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम से बात की तो उन्होंने बताया कि गाड़ी के नंबर से गाड़ी मालिक के बारे में पता किया जा रहा है. वहां कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है ,जो भी तथ्य सामने आएंगे उसमें कार्रवाई की जाएगी. इसमें लाइसेंस कैंसिलेशन से लेकर के गाड़ी सीज होने तक के प्रावधान है और उनके खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement