मेरठ के शास्त्री नगर स्थित एक इंटरनेशनल स्कूल में परीक्षा देने पहुंची एक मुस्लिम छात्रा को हिजाब पहनकर आने पर रोके जाने का मामला सामने आया है. छात्रा का आरोप है कि उसे चेकिंग टीम ने परीक्षा में बैठने से मना कर दिया और हिजाब हटाने की सख्त हिदायत दी.
लोहिया नगर के ग्राम नरहेड़ा की रहने वाली अर्शीका गाजी, एक इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं. उनका परीक्षा केंद्र सीजेडीएवी इंटरनेशनल स्कूल में है. 12वीं की परीक्षा के पहले ही दिन, जब वह हिजाब पहनकर पहुंचीं, तो उन्हें इसे हटाने को कहा गया. किसी तरह उन्होंने 21 फरवरी को फिजिक्स और 27 फरवरी को केमिस्ट्री की परीक्षा दी, लेकिन उसके बाद सख्त हिदायत दी गई कि अगर वह हिजाब पहनकर आईं, तो परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा.
हिजाब पहनकर एग्जाम देने पहुंची छात्रा को रोका
अर्शीका ने इस मामले की शिकायत स्कूल की प्रिंसिपल अल्पना जैन से की, जिन्होंने उन्हें हिजाब पहनकर परीक्षा देने की अनुमति दे दी. हालांकि, चेकिंग टीम ने नियमों का हवाला देते हुए हिजाब हटाने की शर्त रखी. जब समाधान नहीं मिला, तो छात्रा ने मेरठ के जिलाधिकारी से शिकायत की.
इस घटना पर स्कूल प्रिंसिपल अल्पना जैन ने कहा कि छात्रा ने पहले भी दो परीक्षाएं दी हैं और आगे भी परीक्षा देने से नहीं रोका जाएगा. उन्होंने बताया कि अगर सीबीएसई की ओर से चेकिंग टीम आती है, तो नियमों के अनुसार हिजाब हटाना पड़ सकता है.
छात्रा ने मेरठ के जिलाधिकारी से शिकायत की
छात्रा अर्शीका का कहना है कि प्रिंसिपल ने अनुमति दे दी, लेकिन गेट पर तैनात चेकिंग टीम उन्हें हिजाब पहनकर अंदर नहीं जाने दे रही. अब 8 मार्च को गणित की परीक्षा होनी है और इसको लेकर वह प्रशासन से न्याय की उम्मीद कर रही हैं.