scorecardresearch
 

बेड, मिक्सर और मुस्कान का पर्स... जिस कमरे में हुआ सौरभ का कत्ल, देखें वहां का VIDEO

Meerut Saurabh Murder Case Updates: वीडियो में वो बेड भी दिख रहा है जिसमें सौरभ लेटा था और लेटे-लेटे ही मुस्कान और साहिल ने उसके सीने में चाकू घोंप दिया था. वीडियो में वो बाथरूम भी नजर आ रहा है, जिसमें कत्ल के बाद सौरभ के बॉडी पार्ट्स काटे गए थे. 

Advertisement
X
मेरठ हत्याकांड में एक और वीडियो आया सामने
मेरठ हत्याकांड में एक और वीडियो आया सामने

मेरठ के जिस कमरे में सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या की गई थी, उस कमरे का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो बेड भी दिख रहा है जिसमें सौरभ लेटा था और लेटे-लेटे ही मुस्कान और साहिल ने उसके सीने में चाकू घोंप दिया था. वीडियो में वो बाथरूम भी नजर आ रहा है, जिसमें कत्ल के बाद सौरभ के बॉडी पार्ट्स काटे गए थे. 

Advertisement

सौरभ के कत्ल वाले कमरे का जो वीडियो आया है उसमें बेड पर मुस्कान का पर्स पड़ा दिख रहा है. कुछ कागजात भी इधर-उधर फैले हुए हैं. अलमारी के ऊपर एक सूटकेस भी नजर आ रहा है. पूरा कमरा अस्त-व्यस्त है. सामान इधर-इधर बिखरा हुआ है. 

जिस बेडरूम में सौरभ की हत्या की गई, वहां पर एक मिक्सर मिला है. आशंका जताई जा रही है कि डेड बॉडी को ड्रम में भरने से पहले मुस्कान और साहिल ने सौरभ के शरीर की हड्डियों को इसी मिक्सर से क्रश करने की कोशिश की थी. मर्डर के बाद मुस्कान और साहिल ने सौरभ की बॉडी के 15 से ज्यादा टुकड़े किए थे. इसके बाद उसे एक नीले रंग के ड्रम में भर दिया और फिर ड्रम को सीमेंट डालकर जाम कर दिया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: कातिल कपल और तंत्र-मंत्र का तिलिस्म... मुस्कान के मोहजाल में कैसे फंसा साहिल और बना खूनी खेल का किरदार!

गौरतलब है कि इससे पहले हत्यारोपी साहिल के कमरे की तस्वीरें सामने आई थीं. उसके कमरे की दीवारों पर अजीबोगरीब चित्र दिखाई दिए थे. शैतान और भगवान भोलेनाथ की तस्वीरें मिली थीं. उसका कमरा किसी तंत्र-मंत्र करने वाले शख्स का घर लग रहा था. पुलिस के मुताबिक, सौरभ का कटा सिर और हाथ साहिल अपने कमरे में ले गया था. 

सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट 

सौरभ राजपूत हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद हैवानियत की नई परतें खुली हैं. रिपोर्ट में ऐसे खुलासे हुए हैं, जो किसी को भी झकझोर कर रख सकते हैं. हत्या बेहद निर्मम तरीके से की गई थी. शरीर के कई हिस्सों को काट दिया गया था. सौरभ की गर्दन को धड़ से पूरी तरह अलग कर दिया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सौरभ की मौत का कारण चाकू के वार से हुए गहरे जख्म, अत्यधिक रक्तस्राव और शॉक बताया गया है. यह चोटें इतनी गंभीर थीं कि इनके चलते सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, गर्दन के चारों ओर गहरे कट के निशान पाए गए हैं. दाएं और बाएं कान के नीचे, जबड़े के दोनों ओर और गर्दन के पास कई गहरे घाव हैं. सबसे भयावह तथ्य यह है कि गर्दन पूरी तरह से धड़ से अलग कर दी गई थी. दोनों हाथ भी कलाई के पास से काट दिए गए थे. दिल के पास भी गहरे जख्म के निशान हैं. छाती में बायीं तरफ 6 सेमी x 3 सेमी आकार का गहरा घाव मिला है.

Advertisement

मेरठ पुलिस के मुताबिक, मुस्कान ने पति सौरभ की हत्या के लिए अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर खौफनाक प्लान बनाया था. 3-4 मार्च को सौरभ राजपूत की हत्या करने और उसके शव को टुकड़े-टुकड़े करके नीले रंग के ड्रम में सीमेंट से सील करने के बाद मुस्कान रस्तोगी (27) और साहिल शुक्ला (25) 10 मार्च को कसोल पहुंचे थे. वे वहां छह दिन ठहरने के बाद 16 मार्च को चेक आउट कर गए. 17 मार्च को दोनों वापस मेरठ लौट आए. 11 मार्च को मुस्कान ने साहिल का बर्थडे भी सेलीब्रेट किया था. फिलहाल, दोनों जेल में हैं. परिवार वालों ने उनसे नाता तोड़ लिया है. मां-बाप मुस्कान के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement