मेरठ की एक महिला पर 21 जुलाई को कुछ बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था. साथ ही उस पर गोली भी चलाई थी. संयोग से इस हमले में महिला बच गई और बुरी तरह से घायल हो गई. फिलहाल, उसका इलाज चल रहा है. अब पुलिस ने इस हमले को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ में पता चला कि महिला पर हमला उसके पति ने ही कराया था. पति सऊदी अरब में रहता है.
पति ने ही पत्नी की हत्या की प्लानिंग की और इस काम में अपने भांजे को लगाया. उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर मेरठ में पत्नी पर जानलेवा हमला किया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो हमलावरों को गिरफ्तार किया है. वहीं अब पुलिस सऊदी अरब में बैठे पति पर भी कार्रवाई करने की तैयारी में है.
21 जुलाई को प्रियंका पर हुआ था हमला
मेरठ के एसपी आयुष विक्रम ने बताया कि 21 जुलाई को मेरठ में अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही गंगानगर की रहने वाली एक महिला प्रियंका पर जानलेवा हमला हुआ था. सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास पुरकाजी जाने वाले रास्ते पर दो बाइक सवार युवकों ने उसे ओवरटेक किया और उसको रोकने की कोशिश की. इसी दौरान उस पर गोली चलाई गई. फिर महिला पर धारदार हथियार से हमला भी किया गया. इस हमले प्रियंका घायल हो गई.
किसी तरह बच गई महिला की जान
घटना को अंजाम देकर हमलावर वहां से फरार हो गए. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां किसी तरह उसकी जान बच गई. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दो आरोपी राहुल और निशांत को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर के गांव के रहने वाला प्रवीण सऊदी अरब में ड्राइवर की नौकरी करता है. उसकी पत्नी प्रियंका अपने बच्चों के साथ मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के इशापुरम में रहती है.
पति को पत्नी पर था शक
प्रवीण को अपनी पत्नी प्रियंका पर शक था. इस कारण से इन दोनों में अक्सर विवाद होता था. फोन पर भी अक्सर लड़ाई होती थी. इसी साल मार्च में जब प्रवीण सऊदी अरब से भारत आया था, तभी उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की योजना बनाई और तय किया कि इस हत्याकांड को तब तक अंजाम नहीं दिया जाएगा जब तक वह सऊदी अरब नहीं चला जाता.
ताकि, पुलिस को लगे कि लूट की घटना के दौरान हत्या कर दी गई.
हत्या के लिए प्रवीण ने भांजे को किया तैयार
इस काम के लिए प्रवीण ने अपने भांजे राहुल को तैयार किया. क्योंकि प्रवीण ने पहले काफी बार राहुल की समय-समय पर आर्थिक मदद की थी. इस कारण अहसान के चलते वह इस काम के लिए तैयार हो गया. घटना को अंजाम देने के लिए राहुल ने अपने एक साथी, निशांत को भी अपने साथ लिया. उसको ₹20000 देना तय किया. दोनों ने हमले में इस्तेमाल करने के लिए ₹10000 की एक मोटरसाइकिल भी खरीदी.
हत्या के लिए सेकंडहेंड बाइक और दो तमंचे खरीदे
हत्या करने के लिए राहुल ने दो तमंचे और 315 बोर का कारतूस भी खरीदे. पूरी घटना को अंजाम देने के लिए गाजियाबाद से एक नया मोबाइल व सिम खरीदा गया और लगातार सऊदी अरब में बैठे प्रवीण से दिशा निर्देश इसी फोन पर मिलते रहे. 14 जुलाई को प्रवीण के कहने पर ही दोनों आरोपियों ने इशापुरम स्थित प्रियंका के घर की रेकी की.
पुरकाजी जाने वाले रास्ते पर हुआ हमला
प्रवीण ने ही बताया कि प्रियंका 21 जुलाई को सुबह मोटरसाइकिल से बेटे के साथ पुरकाजी जाएगी और रास्ते में घटना को अंजाम दिया जाए. राहुल और निशांत 21 को सुबह 6:00 से ही उसके जाने के रास्ते की रेकी करने लगे. इसी दौरान सऊदी अरब में बैठा प्रवीण लगातार फोन से पल-पल की खबर लेता रहा. जैसे ही सुबह 9:00 बजे के आसपास प्रियंका अपने बेटे के साथ पुरकाजी जाने वाले रास्ते पर निकली, तभी दोनों आरोपी जो पहले से ही ताक में बैठे थे. उन्हें ओवरटेक कर लिया.
प्रवीण ने की थी हमले की पूरी व्यवस्था
राहुल और निशांत ने उनकी बाइक रोकने की कोशिश की और उन पर गोली चलाई. हड़बड़ी में महिला के बेटे ने अपनी मोटरसाइकिल भागने की कोशिश की. इस कारण पीछे बैठी प्रियंका असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई. इस पूरी घटना के लिए जितना भी पैसा खर्च किया गया था. उसकी व्यवस्था सऊदी अरब में बैठे प्रवीण ने की थी. पुलिस ने राहुल और निशांत को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो तमंचे, कारतूस और एक बलकटी बरामद हुई है. पुलिस अब प्रवीण पर भी शिकंजा कसने में लगी है.