महाकुंभ में भगदड़ मची और इसकी कीमत 30 लोगों को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी. किसी के पारिवारिक सदस्य की मौत हो गई तो किसी का पूरा परिवार ही उजड़ गया. भगदड़ में कर्नाटक के बेलगाम के रहने वाले 4 लोगों की भी मौत हो गई. इसमें एक परिवार की मां-बेटी भी शामिल हैं.
मृतक मां-बेटी बेलगाम के वडागांव की रहने वाली थीं. महिला का नाम ज्योति हटरावत (50) और उनकी बेटी का नाम मेघा हटरावत (24) है. दोनों का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो हादसे वाले दिन का बताया जा रहा है. इस वीडियो में मेघा हटरावत श्रद्धालुओं से अपील कर रही हैं कि महाकुंभ में बहुत भीड़ है. इसलिए यहां आने से बचें.
'आने पर एक-दूसरे का हाथ थामे रहें'
बताया जा रहा है कि वीडियो 28 जनवरी का है. इस दिन देर रात (1 से 2 बजे के बीच) ही प्रयागराज के संगम तट पर भगदड़ मची थी. वीडियो में मेघा कह रही हैं,'नमस्ते, हम कुंभ मेले में हैं. यहां बहुत भीड़ है, इसलिए अगर संभव हो तो आने से बचें. अगर आप आते हैं तो कृपया सावधान रहें और एक-दूसरे का हाथ थामे रहें.'
30 में से 25 मृतकों की हो सकी पहचान
बता दें कि मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ मेला क्षेत्र में मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा सामने आया है. इनमें से 25 लोगों की पहचान हो गई है. बाकी के बचे हुए मृतकों की पहचान के लिए जांच चल रही है. 36 घायलों का इलाज स्थानीय मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.