उत्तर प्रदेश पुलिस ने बहराइच के एक होटल से प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की पॉलिटिकल विंग (SDPI) के 9 पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है. यह एक्शन कोतवाली इलाके में स्थित शेहरान होटल में लिया गया है. यहां एसडीपीआई (Social Democratic Party of India) के पदाधिकारी मीटिंग के लिए इकट्ठा हुए थे.
एसपी सिटी ज्ञानंजय सिंह के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों पर धारा 144 का उलंघन करने का आरोप है. इस मीटिंग में करीब 48 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. बता दें कि एसडीपीआई को PFI का राजनीतिक संगठन माना जाता है, लेकिन फिलहाल इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है.
मोहम्मद मुस्लिम की संपत्ति है शेहरान होटल
दरअसल, होटल शेहरान इससे पहले माफिया अतीक अहमद के बेटे के कई दिनों तक बहराइच इलाके में छिपे रहने और उसके मोहम्मद मुस्लिम से रंगदारी मांगे जाने के बाद सुर्खियों में आ चुका है. होटल शेहरान मोहम्मद मुस्लिम की संपत्तियों में से एक है.
30 से ज्यादा लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा
जिले के एसपी सिटी के मुताबिक इस समय जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है. ऐसी स्थिति में मीटिंग कर निषेधाज्ञा का उलंघन करने के आरोप में यह एक्शन लिया गया है. 9 लोगों की गिरफ्तारी के अलावा 30-40 लोगों को सचेत करते हुए छोड़ा भी गया है.
सियासी रैलियां भी आयोजित करती है SDPI
बताया जा रहा है कि इस बैठक में बहराइच समेत कई दूसरे जिलों से लोग भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे. बहराइच का जरवल इलाका पीएफआई और एसडीपीआई से जुड़े लोगों को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है. इस इलाके में SDPI अपनी राजनीतिक रैलियां भी आयोजित करता रहता है.
पहले भी सुर्खियों में रहा जरवल इलाका
जरवल इलाका हाथरस कांड के समय तब सुर्खियों में आ गया था, जब वैराकाजी मोहल्ले के मसूद अहमद को PFI से जुड़े अन्य 3 लोगों के साथ हाथरस जाते समय 5 अक्टूबर 2020 में मथुरा के टोलप्लाजा से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके अलावा जरवल के ही कमरुद्दीन और साहिबे आलम को भी PFI से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है.
बहराइच में रहकर होटल चलाता है भाई
होटल शेहरान की चर्चा उस समय तेज हुई थी, जब अतीक के बेटे असद और प्रयागराज के हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद मुस्लिम के बीच रंगदारी मांगने का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें असद, मोहम्मद मुस्लिम से एक करोड़ की मांग करता सुनाई दे रहा था.
शेहरान होटल का संचालक मोहम्मद मुस्लिम का भाई है, जो बहराइच में ही रहता है.