उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जमीन विवाद में महिला और उसकी बेटी पर गांव के लोगों ने हमला कर दिया. इसमें महिलाएं और पुरुष शामिल थे. सभी ने महिला और उसकी बेटी पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उधर, पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी सुलह करने के लिए धमका रहे है.
मां-बेटी की पिटाई का वायरल वीडियो बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के साबिरपुर गांव का 19 फरवरी का बताया जा रहा है. यहां की रहने वाली फातिमा पत्नी बबलू ने गांव निवासी जमील, नाजिम, सतीश, जरीन आदि पर जमीन विवाद में पीटने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: Lucknow: पकड़ा गया बंदूक से दहशत मचाने वाला 70 साल का लल्लन खान, जमीन विवाद में 3 कत्ल का आरोप
महिला का आरोप है कि थाने में उसने शिकायत की. मगर, आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हल्की धाराओं में कार्रवाई की. इससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं. वो मामले में सुलह के लिए धमका रहे हैं. इसके चलते उसने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई है.
उधर, पुलिस के मुताबिक, 19 फरवरी की इस घटना में महिला की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इसमें एक आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करते हुए आईपीसी की धारा- 151 के तहत कार्रवाई की गई. तीन अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: यूपी के लखनऊ में जमीन विवाद के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, कैमरे में कैद वारदात
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरदोई मार्तंड सिंह ने बताया कि ये घटना थाना बेहटा गोकुल के साबिरपुर गांव की है. 19 तारीख को दो पक्षों में मारपीट हुई थी. इस संबंध में थाना हाजा पर चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. विवेचना की जा रही है.