scorecardresearch
 

बाइक से आकर पहले की अश्लीलता फिर छीना मोबाइल... लड़कियों से छेड़छाड़ का डरा देने वाला वीडियो

लखनऊ में बीती रात दो युवतियों के साथ जो हुआ वह बेहद भयानक था. सड़क पर जा रही दोनों लड़कियों के साथ छेड़छाड़,अश्लील हरकत और फिर जबरन मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है. पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
X
बाइक से आकर पहले की अश्लीलता फिर छीना मोबाइल
बाइक से आकर पहले की अश्लीलता फिर छीना मोबाइल

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बीती रात दो युवतियों के साथ जो हुआ वह बेहद भयानक था. सड़क पर जा रही दोनों लड़कियों के साथ छेड़छाड़,अश्लील हरकत और फिर जबरन मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है. पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement

PGI थानाक्षेत्र के सैनिक नगर में अपनी एक दोस्त के साथ पैदल घर जा रही युवती के साथ जो हुआ वह रोंगटे खड़े करने वाला है. सामने आए वीडियो में दिखता है कि दोनों लड़कियां सड़क पर जा रही हैं तभी दो मनचले आकर उनके बगल में बाइक रोकते हैं. वह लड़कियों से छेड़छाड़ कर उनपर अश्लील कमेंट करते हैं. लड़कियां घबराकर पीछे हट जाती हैं और जिधर से आ रही थीं, उसी तरफ बढ़ जाती हैं. इसके कुछ देर बाद दोनों लड़के चले जाते हैं. लड़कियां वापस घर के रास्ते की ओर बढ़ती हैं. तभी मनचले वापस आते हैं उनके में एक बाइक से उतरकर एक लड़की से मोबाइल छीनन लगता है.

इस दौरान दूसरी लड़की घबराकर डांडा उठाती है और दोस्त को बचाने की कोशिश करने लगती है. इतने में दोनों युवक मोबाइल लेकर फरार हो जाते हैं.घटना के बाद युवती ने पीजीआई थाने में तहरीर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

Advertisement

महिला शेफ से छेड़छाड़

महिला के साथ छेड़छाड़ का एक मामला हाल में नोएडा में सामने आया था. बीते 5 जनवरी की घटना के बारे में महिला शेफ ने बताया कि वह गाजियाबाद से नोएडा सेक्टर-80 जाने के लिए रात 9 बजे रेपिडो स्कूटी बुक की थी. महिला ने बताया कि यात्रा के दौरान गीता कॉलोनी का रहने वाला स्कूटी चालक अनुज शेहरा उसकी टांग पर हाथ रखकर छेड़छाड़ शुरू कर दी.

महिला ने पहले तो विरोध किया और उसका हाथ हटाया, लेकिन चालक ने अपनी हरकतें दोहराने की कोशिश की. इस पर महिला ने स्कूटी रुकवाकर जोरदार विरोध किया. महिला के विरोध के बावजूद आरोपी ने बदतमीजी जारी रखी और धमकी देकर मौके से भागने की कोशिश की. घटना के बाद महिला ने फेज-2 थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Live TV

Advertisement
Advertisement