scorecardresearch
 

Milkipur By Polls Result: मिल्कीपुर सीट BJP ने सपा के हाथ से छीनी, चंद्रभानु पासवान जीते उपचुनाव, अजीत प्रसाद को दी शिकस्त

Milkipur By Election Result: मिल्कीपुर सीट बीजेपी ने सपा के हाथ से छीन ली है. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान मिल्कीपुर उपचुनाव जीत गए हैं. उन्होंने सपा के अजीत प्रसाद को करारी शिकस्त दी है.

Advertisement
X
मिल्कीपुर उपचुनाव
मिल्कीपुर उपचुनाव

यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे (Milkipur By Polls Result) जारी हो चुके हैं. बीजेपी ने शुरू से ही बड़ी बढ़त बना ली थी, जो अंत तक जारी रही. फिलहाल, मिल्कीपुर सीट बीजेपी ने सपा के हाथ से छीन ली है. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान मिल्कीपुर उपचुनाव जीत गए हैं. उन्होंने सपा के अजीत प्रसाद को करारी शिकस्त दी है. 

Advertisement

चुनाव परिणाम- 

बीजेपी के चंद्रभानु पासवान को 146397 वोट मिले, जबकि सपा के अजीत प्रसाद को 84687 वोट ही मिल सके. इस तरह बीजेपी प्रत्याशी ने 61 हजार 710 वोटों से बड़ी जीत हासिल की. वहीं, तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी रही जिसे 5459 मत प्राप्त हुए. 

बता दें कि मिल्कीपुर में मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद और बीजेपी के चंद्रभानु पासवान के बीच रहा. हालांकि, आजाद समाज पार्टी ने अंतिम समय में सूरज चौधरी को मैदान में उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का पूरा प्रयास किया था. सूरज पूर्व में सपा में ही थे और फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के करीबी थे.

यहां पढ़ें अपडेट्स- 

4:00 PM- बीजेपी के चंद्रभानु पासवान मिल्कीपुर उपचुनाव 61639 वोटों के अंतर से जीत गए हैं. 30वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी को 145893, सपा को 84254 जबकि आजाद समाज पार्टी को 5439 वोट मिले हैं. 

Advertisement

3:00 PM- मिल्कीपुर में सपा की हार देख फ़ैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि 'यह हिंदुस्तान की सबसे बड़ी डकैती है. यह डैकती किसी के घर पर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर है.' उन्होंने भाजपा की इस हार को नकली हार करार दिया है. 

2:40 PM- 21 वें राउंड के बाद बीजेपी  को 107533, सपा को 57266 और आजाद समाज पार्टी को 3717 वोट मिले हैं. अन्य के खाते में 4669 मत गए हैं.

2:00 PM- 19वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी को 96384, सपा को 51998 जबकि, आजाद समाज पार्टी को 3360 वोट मिले हैं. अभी तक 156044 वोटों की गिनती हुई है.  

12:40 PM- 16 राउंड के बाद बीजेपी को 82789 वोट मिले हैं तो वहीं सपा को 42239 वोट मिले हैं. आजाद समाज पार्टी के खाते में 2791 मत आए हैं. अन्य के खाते में भी 3676 वोट पड़े हैं.

12:15 PM-  मिल्कीपुर में बीजेपी 40 हजार वोटों से आगे चल रही है. 16वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी को 82789, सपा को 42239 जबकि, आजाद समाज पार्टी को 2791 वोट मिले हैं. अभी तक 131495 वोटों की गिनती हुई है. 

12:00 PM- 15वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी को 77975, सपा को 38760 जबकि, आजाद समाज पार्टी को 2615 वोट मिले हैं. अभी तक 122777 वोटों की गिनती हुई है.

Advertisement

11:45 AM- 13 राउंड के बाद

BJP- 69456 वोट 
सपा- 32592 वोट
आजाद समाज पार्टी- 2163 वोट
अन्य- 3036 वोट

 11:15 AM- तेरहवें राउंड के बाद 36810 वोट से बीजेपी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं. 

11:00 AM- 10वें राउंड के बाद बीजेपी ने बनाई बंपर लीड, 28530 वोटों से आगे.

 10:50 AM- 8वें राउंड के बाद भी मिल्कीपुर में बीजेपी आगे. चंद्रभानु पासवान 22122 वोट से आगे चल रहे हैं. 

10:35 AM- बीजेपी अब 25378 मतों से आगे हो गई है. 7वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. 

10:15 AM- पांचवें राउंड के बाद BJP- 27115 वोट 
सपा- 12850 वोट
आजाद समाज पार्टी- 835 वोट 
अन्य- 1172 वोट 
कुल- 41972

10:05 AM- मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी अब 14220 वोटों से आगे.

9:55 AM- बीजेपी अब 11635 वोटों से आगे. चंद्रभानु पासवान सपा के अजीत प्रसाद से चौथे राउंड में भी आगे चल रहे हैं.  

9:45 AM- यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि दिल्ली के साथ मिल्कीपुर भी बीजेपी जीत रही है. 

9:30 AM- अब बीजेपी की लीड बढ़कर 10 हजार के पार हो गई है. तीन राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है.

9:10 AM- मिल्कीपुर में वोटों की गिनती के बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बयान बड़ा सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा ही जीतेगी. हालांकि, रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. 

Advertisement

9:00 AM- अब ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. फिलहाल, बीजेपी 3995 वोट से आगे चल रही है. 

8:40 AM- उपचुनाव की काउंटिंग में रुझानों में उलटफेर हुआ है. शुरुआत में बीजेपी आगे थी, लेकिन अब रुझानों में सपा आगे हो गई है. 

8:30 AM- पहला रुझान सामने आ गया है. इसमें बीजेपी को बढ़त मिल गई है. 

8:15 AM- मिल्कीपुर चुनाव परिणाम से पहले बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान मंदिर पहुंचे हैं. उन्होंने यहां पूजा-अर्चना की है. हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए उनकी तस्वीरें सामने आई हैं. फिलहाल, वह समर्थकों संग काउंटिंग पर नजर बनाए हैं.   

8:00 AM- मिल्कीपुर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ ही देर में पहला रुझान आएगा. 

7:35 AM- राजकीय इंटर कॉलेज में बने मतगणना स्थल के बाहर भीड़ जुट रही है. पार्टियों के समर्थक पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में काउंटिंग शुरू होने वाली है.  

7:10 AM- मिल्कीपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में बने मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. सभी पार्टियों के एजेंट भी मौजूद हैं. सपा, बीजेपी, आजाद समाज पार्टी आदि के नेता/कार्यकर्ता सुबह से ही जुट गए हैं.  

Delhi Election Results 2025 के सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 
 

आपको बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच राजकीय इंटर कॉलेज के बरामदे में मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना हुई. मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई थीं. कुल 30 राउंड में मतगणना पूरी हुई. मतगणना के लिए 76 कर्मचारियों की 19 पार्टी लगाई गई. वहीं, स्ट्रांग रूम के बाहर ईवीएम की रखवाली में रात से ही सपा कार्यकर्ता जुटे रहे. 

Advertisement

बीजेपी और सपा के लिए मिल्कीपुर बनी नाक की लड़ाई!

गौरतलब हो कि मिल्कीपुर उपचुनाव सपा और बीजेपी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया था. क्योंकि, यह सीट राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले का हिस्सा है, जहां से लोकसभा चुनाव में सपा के अवधेश प्रसाद ने बीजेपी को हराकर जीत हासिल की थी. अब उसी अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर अवधेश के बेटे अजीत प्रसाद मैदान में उतरे थे. बीजेपी ने अजीत को हराकर लोकसभा में मिली हार का बदला ले लिया है.

Milkipur By Election Result के सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 
 

कांग्रेस-बसपा ने बनाई उपचुनाव से दूरी 

इस चुनाव में बीजेपी ने चंद्रभान प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया, जबकि उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मौका दिया. उपचुनाव में मिल्कीपुर सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव से दूरी बनाई. मालूम हो कि मिल्कीपुर से 2022 में सपा के चिह्न पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. प्रसाद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी.

Live TV

Advertisement
Advertisement