Milkipur Bypoll Election Results 2025 Updates: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट बीजेपी ने सपा के हाथ से छीन ली है. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान मिल्कीपुर उपचुनाव जीत गए हैं. उन्होंने सपा के अजीत प्रसाद को 61 हजार 710 वोटों से करारी शिकस्त दी है. वहीं, तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी रही जिसे कुल 5459 मत प्राप्त हुए.
बता दें कि सपा नेता अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई इस सीट पर बीते बुधवार को उपचुनाव हुआ. ये उपचुनाव समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया था. कारण, यह सीट राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले का हिस्सा है.
दरअसल, 2024 में फैजाबाद लोकसभा सीट जीतने के बाद सपा नेता अवधेश प्रसाद के मिल्कीपुर सीट खाली करने के बाद यहां उपचुनाव की जरूरत पड़ी. सपा इस सीट को बरकरार रखने की कोशिश कर रही थी, वहीं बीजेपी इस चुनाव को फैजाबाद में अपनी हार का बदला लेने के अवसर के रूप में देख रही थी. कारण, 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर अयोध्या जिले की एकमात्र विधानसभा सीट थी, जिसे बीजेपी हार गई थी.
यह भी पढ़ें: Delhi Election Results 2025 के सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें: Delhi Result 2025 Full List Of Winners देखने के लिए यहां क्लिक करें
बुधवार को हुए उपचुनाव में पड़े 65 फीसदी वोट
मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में कुल 3.70 लाख मतदाताओं में से 65 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 2022 के विधानसभा चुनावों में दर्ज किए गए मतदान से अधिक था. चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान पूरा होने तक 65.35 फीसदी वोट पड़े. 2022 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर वोटिंग प्रतिशत 60.23 था.
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान को 146397 वोट मिले, जबकि सपा के अजीत प्रसाद को 84687 वोट ही मिल सके. इस तरह बीजेपी प्रत्याशी ने 61 हजार 710 वोटों से बड़ी जीत हासिल की. वहीं, तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी रही जिसे 5459 मत प्राप्त हुए.
बीजेपी के चंद्रभानु पासवान मिल्कीपुर उपचुनाव 61639 वोटों के अंतर से जीत गए हैं. 30वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी को 145893, सपा को 84254 जबकि आजाद समाज पार्टी को 5439 वोट मिले हैं.
मिल्कीपुर में बीजेपी 59 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही है. सपा की हार लगभग तय है. अखिलेश यादव ने हार स्वीकार भी कर ली है.
25 राउंड की गिनती के बाद का हाल-
BJP- 126066
सपा- 69124
आजाद समाज पार्टी- 4507
अन्य- 5667
मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के 17 राउंड की मतगणना के बाद 42071 मतों के अंतर से आगे चलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुछ इस तरह से जश्न मनाया. देखें वीडियो-
मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- "मैं चंद्रभानु पासवान को बधाई देता हूं... समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी हार गई है... यह तो बस शुरुआत है. 2027 में समाजवादी पार्टी 'समाप्तवादी पार्टी' बन जाएगी..."
बीजेपी- 107533 वोट
सपा- 57266 वोट
आजाद समाज पार्टी- 3717 वोट
अन्य- 4669 वोट
टोटल- 173185 वोट
19वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी को 96384, सपा को 51998 जबकि, आजाद समाज पार्टी को 3360 वोट मिले हैं. अभी तक 156044 वोटों की गिनती हुई है.
मिल्कीपुर रिजल्ट के बीच अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि यूपी की सभी 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी. अखिलेश ने फिर से सरकार पर उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाया है.
मिल्कीपुर सीट पर निर्णायक बढ़त हासिल करने के बाद बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है. बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थक कार्यालय पर ढोल नगाड़े के बीच रंग और गुलाल उड़ा रहे हैं.
दिल्ली और मिल्कीपुर के नतीजों पर वाराणसी में जश्न मनाया जा रहा है. ढोल-नगाड़े बजाकर भाजपाइयों ने खुशी का इजहार किया. इस दौरान मिठाई आदि भी बांटी गई.
16 राउंड के बाद बीजेपी को 82789 वोट मिले हैं तो वहीं सपा को 42239 वोट मिले हैं. आजाद समाज पार्टी के खाते में 2791 मत आए हैं. अन्य के खाते में भी 3676 वोट पड़े हैं.
दिल्ली और मिल्कीपुर के नतीजों पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. केशव मौर्य ने एक्स पर लिखा- "मोदी हैं तो मुमकिन है, बाकी सब नामुमकिन है. विकास मुमकिन है, आत्मनिर्भर भारत मुमकिन है, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार मुमकिन है, वैश्विक स्तर पर भारत की बढ़ती ताकत मुमकिन है, बाकी सब सिर्फ वादों की दुकान, मोदी जी के साथ बढ़ रहा हिंदुस्तान."
16वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी को 82789, सपा को 42239 जबकि, आजाद समाज पार्टी को 2791 वोट मिले हैं. अभी तक 131495 वोटों की गिनती हुई है.
बीजेपी- 77975 वोट
सपा- 38760 वोट
आजाद समाज पार्टी- 2615 वोट
अन्य- 3427 वोट
कुल- 122777 वोट पड़े
13 राउंड के बाद
BJP- 69456 वोट
सपा- 32592 वोट
आजाद समाज पार्टी- 2163 वोट
अन्य- 3036 वोट
कुल- 107247 वोट
गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने दिल्ली चुनाव के रुझानों पर कहा- "यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है, कोई मुख्यमंत्री का चेहरा फेस नहीं था, ये है लोगों का भाजपा पर भरोसा. पूर्वांचल और पूरी दिल्ली की जनता का धन्यवाद. अरविंद केजरीवाल और AAP ने जो गंदी राजनीति शुरू की थी, उसका अंत हो गया है. अब दिल्ली का तेजी से विकास होगा... मिल्कीपुर में भी बीजेपी जीत रही है."
ताजा रूझानों के मुताबिक, बीजेपी को अब तक 63958 वोट मिले हैं. वहीं, सपा को 29451 वोट ही मिल पाए हैं. जबकि, आजाद समाज पार्टी के खाते में 1974 मत आए हैं. अन्य के खाते में भी 2742 वोट पड़े हैं. फिलहाल, सपा के अजीत प्रसाद के खिलाफ बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने तगड़ी बढ़त बना ली है.
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने कहा- "पार्टी को समर्थन देने के लिए मैं मिल्कीपुर की जनता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं..." अयोध्या में एक मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए उन्होंने ये बयान दिया.
मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा- "मिल्कीपुर में सकारात्मक नतीजे समाजवादी पार्टी के लोकसभा चुनाव के अहंकार के टूटने का प्रतीक हैं. समाजवादी पार्टी को लोकतांत्रिक तरीके से हार को प्यार से स्वीकार करना चाहिए..."
वहीं, दिल्ली के नतीजों पर उन्होंने कहा, "जब दिल्ली में भाजपा सरकार के नेतृत्व में यमुना नदी साफ हो जाएगी, तो अरविंद केजरीवाल को उस नदी में डुबकी लगाने का मौका मिलेगा, जो वे अपने कार्यकाल में नहीं लगा पाए... ये सिर्फ दिल्ली के चुनाव नहीं थे. ये भारत की राजनीति में बदलाव का चुनाव था... अब विपक्ष रोएगा कि ईवीएम में गड़बड़ी हुई या फिर कोई और गठबंधन बनाने के लिए दौड़ेगा..."
मिल्कीपुर में बीजेपी ने बंपर लीड बनाई, 36810 वोटों से आगे. चंद्रभानु पासवान सपा के अजीत प्रसाद से 12 राउंड के बाद भी आगे चल रहे हैं.
मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी अब 28530 वोटों से आगे. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान सपा के अजीत प्रसाद से दसवें राउंड में भी आगे चल रहे हैं.
9वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी को 47216, सपा को 21763 जबकि, आजाद समाज पार्टी को 1545 वोट मिले हैं.
8वें राउंड के बाद भी मिल्कीपुर में बीजेपी आगे चल रही है. अब बीजेपी के चंद्रभानु पासवान 22122 वोट से आगे चल रहे हैं.
बीजेपी अब 25378 मतों से आगे हो गई है. 7वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी को 41646, सपा को 19568 जबकि, आजाद समाज पार्टी को 1335वोट मिले हैं. अभी तक 64453 वोटों की गिनती हुई है.
बीजेपी को अभी तक 32121 वोट, सपा को 15029 वोट मिले हैं. इसी के साथ नगीना सांसद और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर की पार्टी के उम्मीदवार सूरज चौधरी को 1101 वोट ही मिले हैं. वहीं, अन्य के खाते में अभी तक 1441 वोट आए हैं.
पांचवें राउंड के बाद-
BJP- 27115 वोट
सपा- 12850 वोट
आजाद समाज पार्टी- 835 वोट
अन्य- 1172 वोट
कुल- 41972
मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी 14220 वोटों से आगे. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान सपा के अजीत प्रसाद से पांचवें राउंड में भी आगे.
अभी तक की काउंटिंग में बीजेपी को 17123, सपा को 7000 जबकि, आजाद समाज पार्टी को 549 वोट मिले हैं. कुल 25407 वोटों की गिनती हुई है.
मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी 11635 वोटों से आगे. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान सपा के अजीत प्रसाद से चौथे राउंड में भी आगे चल रहे हैं.
मिल्कीपुर उपचुनाव नतीजों पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार बनाएगी और मिल्कीपुर में भी बीजेपी जीत रही है..."
एक बार फिर बीजेपी ने कमबैक किया है और इस बार लीड बढ़कर 10 हजार के पार हो गई है. तीन राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. फिलहाल, 10177 वोट से बीजेपी आगे है. सपा अब काफी पीछे छूट रही है.
मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी अब 6500 मतों से आगे है. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान सपा के अजीत प्रसाद से दूसरे राउंड में आगे हैं. हालांकि, यह लीड पहले 8000 हजार वोटों की थी, जो अब घटकर 6500 रह गई है.
मिल्कीपुर में वोटों की गिनती के बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी. हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थी. बीजेपी के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे, लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया. इसके बावजूद बीजेपी हारेगी और सपा का उम्मीदवार जीतेगा.
मिल्कीपुर में बीजेपी करीब 8 हजार वोट से आगे चल रही है. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को काफी छोड़ दिया है. अब देखना होगा कि ये रुझान नतीजों में बदलते हैं या अजीत प्रसाद कोई कमाल दिखाते हैं.
अब ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. फिलहाल, बीजेपी 3995 वोट से आगे चल रही है. सपा पीछे छूटती नजर आ रही है. हालांकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं.
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बैलेट पेपर की गिनती चल रही है. रुझानों में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं. उन्होंने सपा के अजीत प्रसाद को पीछे छोड़ दिया है.
मिल्कीपुर उपचुनाव का पहला रुझान सामने आ गया है. इसमें बीजेपी को बढ़त मिल गई है. फिलहाल, पोस्टल-बैलेट की गिनती जारी है. देखना दिलचस्प होगा कि रुझान नतीजों में बदलते हैं या नहीं.
वोटों की गिनती शुरू हुए आधा घंटा हो चुका है. जल्द ही पहला रुझान आने वाला है. देखना दिलचस्प होगा कि रुझानों में सपा या बीजेपी में कौन आगे रहता है.
चुनाव परिणाम से पहले बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान मंदिर पहुंचे हैं. उन्होंने यहां अपनी जीत की कामना करते हुए पूजा-अर्चना की. हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए उनकी तस्वीरें सामने आई हैं.
सुबह के आठ बजे चुके हैं और इसी के साथ मिल्कीपुर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ ही देर बाद पहला रुझान आएगा.
अयोध्या SSP राजकरन नैयर ने न्यूज एजेंसी से कहा, "...मैंने डीएम के साथ मतगणना केंद्र पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. सभी राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बारे में सूचित कर दिया गया है. यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था लागू है... परिणाम समय-समय पर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे..."
आपको बता दें कि पहले पोस्टल बैलेट और सर्विस वोटों की गिनती होगी, जिसके बाद ईवीएम के वोटों की गणना की जाएगी. इसके बाद पहला रुझान आएगा.
मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई. 30 राउंड में मतगणना पूरी होगी. मतगणना के लिए 76 कर्मचारी की 19 पार्टी लगाई गई है.
राजकीय इंटर कॉलेज में बने मतगणना स्थल के बाहर भीड़ जुट रही है. पार्टियों के समर्थक पहुंच गए हैं. भारी पुलिस बल भी तैनात है. कुछ ही देर बाद वोटों की गिनती शुरू होगी.
Milkipur Result: सपा प्रमुख ने मतदान के दिन आरोप लगाया था कि पीठासीन अधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में फर्जी मतदान का लक्ष्य पूरा कर रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट से लोकतंत्र के दुश्मनों पर संज्ञान लेने की अपील की थी.
समाजवादी पार्टी के साथ-साथ फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद की भी साख दांव पर है क्योंकि मिल्कीपुर का जातिगत समीकरण जहां अवधेश प्रसाद के अनुकूल है वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद हैं. ऐसे में अपनी राजनीतिक सूझबूझ से विरासत बेटे को सौंपने का मिल्कीपुर चुनाव एक मौका होगा.
Milkipur ByElection Results: उपचुनाव में बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा है तो समाजवादी पार्टी ने अजित प्रसाद पर दाव खेला है. अजित अवधेश प्रसाद के बेटे हैं. वहीं चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को मैदान में उतारा है.
Milkipur Result: जानकारी के मुताबिक उपचुनाव के वोटों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. कुल 30 राउंड में मतगणना का काम पूरा कर लिया जायेगा. इस स्थल पर 76 कर्मचारी की 19 पार्टी लगाई गई हैं. चार पार्टी मतगणना के लिए रिजर्व रखी गई हैं.
Milkipur By Election: मिल्कीपुर सीट पर हुए बुधवार को हुए उपचुनाव में कुल 3.70 लाख मतदाताओं में से 65 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 2022 के विधानसभा चुनावों में दर्ज किए गए मतदान से अधिक है. चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान पूरा होने तक 65.35 फीसदी वोट पड़े. 2022 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर वोटिंग प्रतिशत 60.23 था.
Milkipur By Election Results: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार 5 फरवरी को मतदान हुआ. उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.