scorecardresearch
 
Advertisement

Milkipur By Election Results 2025: मिल्कीपुर में खिला कमल, साइकिल हुई धड़ाम... BJP ने 60 हजार से अधिक वोटों से दर्ज की जीत

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 फरवरी 2025, 4:23 PM IST

Milkipur Bypoll Election Results 2025 Updates: मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान को 146397 वोट मिले, जबकि सपा के अजीत प्रसाद को 84687 वोट ही मिल सके. इस तरह बीजेपी प्रत्याशी ने 61 हजार 710 वोटों से बड़ी जीत हासिल की. वहीं, तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी रही जिसे 5459 मत प्राप्त हुए.

Milkipur Bypoll Election Results 2025 Updates: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट बीजेपी ने सपा के हाथ से छीन ली है. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान मिल्कीपुर उपचुनाव जीत गए हैं. उन्होंने सपा के अजीत प्रसाद को 61 हजार 710 वोटों से करारी शिकस्त दी है. वहीं, तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी रही जिसे कुल 5459 मत प्राप्त हुए. 

बता दें कि सपा नेता अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई इस सीट पर बीते बुधवार को उपचुनाव हुआ. ये उपचुनाव समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया था. कारण, यह सीट राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले का हिस्सा है. 

दरअसल, 2024 में फैजाबाद लोकसभा सीट जीतने के बाद सपा नेता अवधेश प्रसाद के मिल्कीपुर सीट खाली करने के बाद यहां उपचुनाव की जरूरत पड़ी. सपा इस सीट को बरकरार रखने की कोशिश कर रही थी, वहीं बीजेपी इस चुनाव को फैजाबाद में अपनी हार का बदला लेने के अवसर के रूप में देख रही थी. कारण, 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर अयोध्या जिले की एकमात्र विधानसभा सीट थी, जिसे बीजेपी हार गई थी.

यह भी पढ़ें: Delhi Election Results 2025 के सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: Delhi Result 2025 Full List Of Winners देखने के लिए यहां क्लिक करें

बुधवार को हुए उपचुनाव में पड़े 65 फीसदी वोट

मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में कुल 3.70 लाख मतदाताओं में से 65 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 2022 के विधानसभा चुनावों में दर्ज किए गए मतदान से अधिक था. चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान पूरा होने तक 65.35 फीसदी वोट पड़े. 2022 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर वोटिंग प्रतिशत 60.23 था.

4:21 PM (2 सप्ताह पहले)

मिल्कीपुर चुनाव परिणाम- 

Posted by :- Ashish Mishra

मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान को 146397 वोट मिले, जबकि सपा के अजीत प्रसाद को 84687 वोट ही मिल सके. इस तरह बीजेपी प्रत्याशी ने 61 हजार 710 वोटों से बड़ी जीत हासिल की. वहीं, तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी रही जिसे 5459 मत प्राप्त हुए. 

3:56 PM (2 सप्ताह पहले)

मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत

Posted by :- Ashish Mishra

बीजेपी के चंद्रभानु पासवान मिल्कीपुर उपचुनाव 61639 वोटों के अंतर से जीत गए हैं. 30वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी को 145893, सपा को 84254 जबकि आजाद समाज पार्टी को 5439 वोट मिले हैं. 

3:15 PM (2 सप्ताह पहले)

मिल्कीपुर में बीजेपी की बंपर लीड

Posted by :- Ashish Mishra

मिल्कीपुर में बीजेपी 59 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही है. सपा की हार लगभग तय है. अखिलेश यादव ने हार स्वीकार भी कर ली है. 
 

2:56 PM (2 सप्ताह पहले)

25 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी बहुत आगे

Posted by :- Ashish Mishra

25 राउंड की गिनती के बाद का हाल- 

BJP- 126066
सपा- 69124
आजाद समाज पार्टी- 4507
अन्य- 5667

Advertisement
2:33 PM (2 सप्ताह पहले)

मिल्कीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुछ इस तरह से जश्न मनाया

Posted by :- Ashish Mishra

मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के 17 राउंड की मतगणना के बाद 42071 मतों के अंतर से आगे चलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुछ इस तरह से जश्न मनाया. देखें वीडियो- 


 

2:28 PM (2 सप्ताह पहले)

'मिल्कीपुर में सपा की गुंडई हार गई: केशव मौर्य

Posted by :- Ashish Mishra

मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- "मैं चंद्रभानु पासवान को बधाई देता हूं... समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी हार गई है... यह तो बस शुरुआत है. 2027 में समाजवादी पार्टी 'समाप्तवादी पार्टी' बन जाएगी..."


 

2:19 PM (2 सप्ताह पहले)

21 राउंड की गिनती के बाद का हाल 

Posted by :- Ashish Mishra

बीजेपी- 107533 वोट
सपा- 57266 वोट
आजाद समाज पार्टी- 3717 वोट
अन्य- 4669 वोट

टोटल- 173185 वोट
 

2:11 PM (2 सप्ताह पहले)

19वें राउंड की काउंटिंग के बाद भी बीजेपी आगे

Posted by :- Ashish Mishra

19वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी को 96384, सपा को 51998 जबकि, आजाद समाज पार्टी को 3360 वोट मिले हैं. अभी तक 156044 वोटों की गिनती हुई है.
 

1:42 PM (2 सप्ताह पहले)

मिल्कीपुर रिजल्ट के बीच अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज

Posted by :- Ashish Mishra

मिल्कीपुर रिजल्ट के बीच अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि यूपी की सभी 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी. अखिलेश ने फिर से सरकार पर उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाया है.  
 

Advertisement
1:16 PM (2 सप्ताह पहले)

मिल्कीपुर बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल

Posted by :- Ashish Mishra

मिल्कीपुर सीट पर निर्णायक बढ़त हासिल करने के बाद बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है. बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थक कार्यालय पर ढोल नगाड़े के बीच रंग और गुलाल उड़ा रहे हैं. 

1:03 PM (2 सप्ताह पहले)

दिल्ली-मिल्कीपुर के नतीजों पर वाराणसी में भाजपाइयों ने मनाया जश्न

Posted by :- Ashish Mishra

दिल्ली और मिल्कीपुर के नतीजों पर वाराणसी में जश्न मनाया जा रहा है. ढोल-नगाड़े बजाकर भाजपाइयों ने खुशी का इजहार किया. इस दौरान मिठाई आदि भी बांटी गई. 
 

12:56 PM (2 सप्ताह पहले)

16 राउंड के बाद बीजेपी को 82789 वोट मिले

Posted by :- Ashish Mishra

16 राउंड के बाद बीजेपी को 82789 वोट मिले हैं तो वहीं सपा को 42239 वोट मिले हैं. आजाद समाज पार्टी के खाते में 2791 मत आए हैं. अन्य के खाते में भी 3676 वोट पड़े हैं.

12:48 PM (2 सप्ताह पहले)

'मोदी हैं तो मुमकिन है...', दिल्ली-मिल्कीपुर के नतीजों पर बोले केशव मौर्य

Posted by :- Ashish Mishra

दिल्ली और मिल्कीपुर के नतीजों पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. केशव मौर्य ने एक्स पर लिखा-  "मोदी हैं तो मुमकिन है, बाकी सब नामुमकिन है. विकास मुमकिन है, आत्मनिर्भर भारत मुमकिन है, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार मुमकिन है, वैश्विक स्तर पर भारत की बढ़ती ताकत मुमकिन है, बाकी सब सिर्फ वादों की दुकान, मोदी जी के साथ बढ़ रहा हिंदुस्तान."

 

12:09 PM (2 सप्ताह पहले)

मिल्कीपुर में बीजेपी 40 हजार वोटों से आगे

Posted by :- Ashish Mishra

16वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी को 82789, सपा को 42239 जबकि, आजाद समाज पार्टी को 2791 वोट मिले हैं. अभी तक 131495 वोटों की गिनती हुई है.    

Advertisement
11:59 AM (2 सप्ताह पहले)

मिल्कीपुर उपचुनाव में 15 राउंड की गिनती के बाद

Posted by :- Ashish Mishra

बीजेपी- 77975 वोट
सपा- 38760 वोट
आजाद समाज पार्टी- 2615 वोट
अन्य- 3427 वोट

कुल- 122777 वोट पड़े
 

11:53 AM (2 सप्ताह पहले)

13 राउंड के बाद बीजेपी-सपा और अन्य का हाल

Posted by :- Ashish Mishra

13 राउंड के बाद

BJP- 69456 वोट 
सपा- 32592 वोट
आजाद समाज पार्टी- 2163 वोट
अन्य- 3036 वोट

कुल- 107247 वोट

11:46 AM (2 सप्ताह पहले)

दिल्ली चुनाव और मिल्कीपुर उपचुनाव पर रवि किशन का बयान

Posted by :- Ashish Mishra

गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने दिल्ली चुनाव के रुझानों पर कहा- "यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है, कोई मुख्यमंत्री का चेहरा फेस नहीं था, ये है लोगों का भाजपा पर भरोसा. पूर्वांचल और पूरी दिल्ली की जनता का धन्यवाद. अरविंद केजरीवाल और AAP ने जो गंदी राजनीति शुरू की थी, उसका अंत हो गया है. अब दिल्ली का तेजी से विकास होगा... मिल्कीपुर में भी बीजेपी जीत रही है."
 

11:41 AM (2 सप्ताह पहले)

बीजेपी ने बनाई निर्णायक बढ़त, सपा का हाल बेहाल

Posted by :- Ashish Mishra

ताजा रूझानों के मुताबिक, बीजेपी को अब तक 63958 वोट मिले हैं. वहीं, सपा को 29451 वोट ही मिल पाए हैं. जबकि, आजाद समाज पार्टी के खाते में 1974 मत आए हैं. अन्य के खाते में भी 2742 वोट पड़े हैं. फिलहाल, सपा के अजीत प्रसाद के खिलाफ बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने तगड़ी बढ़त बना ली है.

11:21 AM (2 सप्ताह पहले)

मिल्कीपुर की जनता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं: चंद्रभानु पासवान

Posted by :- Ashish Mishra

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने कहा- "पार्टी को समर्थन देने के लिए मैं मिल्कीपुर की जनता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं..." अयोध्या में एक मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए उन्होंने ये बयान दिया.

 
 

Advertisement
11:14 AM (2 सप्ताह पहले)

मिल्कीपुर की हार, सपा प्यार से करे स्वीकार, बोले बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा

Posted by :- Ashish Mishra

मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा- "मिल्कीपुर में सकारात्मक नतीजे समाजवादी पार्टी के लोकसभा चुनाव के अहंकार के टूटने का प्रतीक हैं. समाजवादी पार्टी को लोकतांत्रिक तरीके से हार को प्यार से स्वीकार करना चाहिए..."

वहीं, दिल्ली के नतीजों पर उन्होंने कहा, "जब दिल्ली में भाजपा सरकार के नेतृत्व में यमुना नदी साफ हो जाएगी, तो अरविंद केजरीवाल को उस नदी में डुबकी लगाने का मौका मिलेगा, जो वे अपने कार्यकाल में नहीं लगा पाए... ये सिर्फ दिल्ली के चुनाव नहीं थे. ये भारत की राजनीति में बदलाव का चुनाव था... अब विपक्ष रोएगा कि ईवीएम में गड़बड़ी हुई या फिर कोई और गठबंधन बनाने के लिए दौड़ेगा..."


 

11:03 AM (2 सप्ताह पहले)

बीजेपी ने बनाई बंपर लीड

Posted by :- Ashish Mishra

मिल्कीपुर में बीजेपी ने बंपर लीड बनाई, 36810 वोटों से आगे. चंद्रभानु पासवान सपा के अजीत प्रसाद से 12 राउंड के बाद भी आगे चल रहे हैं.

11:00 AM (2 सप्ताह पहले)

मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी अब 28530 वोटों से आगे

Posted by :- Ashish Mishra

मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी अब 28530 वोटों से आगे. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान सपा के अजीत प्रसाद से दसवें राउंड में भी आगे चल रहे हैं. 
 

10:49 AM (2 सप्ताह पहले)

 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी को 47216 वोट मिले

Posted by :- Ashish Mishra

 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी को 47216, सपा को 21763 जबकि, आजाद समाज पार्टी को 1545 वोट मिले हैं. 

10:42 AM (2 सप्ताह पहले)

 8वें राउंड के बाद भी मिल्कीपुर में बीजेपी आगे

Posted by :- Ashish Mishra

 8वें राउंड के बाद भी मिल्कीपुर में बीजेपी आगे चल रही है. अब बीजेपी के चंद्रभानु पासवान 22122 वोट से आगे चल रहे हैं. 

Advertisement
10:33 AM (2 सप्ताह पहले)

बीजेपी अब 25378 मतों से आगे

Posted by :- Ashish Mishra

बीजेपी अब 25378 मतों से आगे हो गई है. 7वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी को 41646, सपा को 19568 जबकि, आजाद समाज पार्टी को 1335वोट मिले हैं. अभी तक 64453 वोटों की गिनती हुई है.     
 

10:28 AM (2 सप्ताह पहले)

बीजेपी को अभी तक 32121 वोट मिले

Posted by :- Ashish Mishra

बीजेपी को अभी तक 32121 वोट, सपा को 15029 वोट मिले हैं. इसी के साथ नगीना सांसद और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर की पार्टी के उम्मीदवार सूरज चौधरी को 1101 वोट ही मिले हैं. वहीं, अन्य के खाते में अभी तक 1441 वोट आए हैं.

10:07 AM (2 सप्ताह पहले)

पांच राउंड के बाद का हाल

Posted by :- Ashish Mishra

पांचवें राउंड के बाद- 

BJP- 27115 वोट 
सपा- 12850 वोट
आजाद समाज पार्टी- 835 वोट 
अन्य- 1172 वोट 
कुल- 41972

10:03 AM (2 सप्ताह पहले)

अब बीजेपी 14220 वोटों से आगे

Posted by :- Ashish Mishra

मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी 14220 वोटों से आगे. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान सपा के अजीत प्रसाद से पांचवें राउंड में भी आगे. 

9:57 AM (2 सप्ताह पहले)

आजाद समाज पार्टी को 549 वोट मिले

Posted by :- Ashish Mishra

 अभी तक की काउंटिंग में बीजेपी को 17123, सपा को 7000 जबकि, आजाद समाज पार्टी को 549 वोट मिले हैं. कुल 25407 वोटों की गिनती हुई है.     

Advertisement
9:46 AM (2 सप्ताह पहले)

चौथे राउंड में भी बीजेपी आगे 

Posted by :- Ashish Mishra

मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी 11635 वोटों से आगे. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान सपा के अजीत प्रसाद से चौथे राउंड में भी आगे चल रहे हैं. 
 

9:35 AM (2 सप्ताह पहले)

दिल्ली के साथ मिल्कीपुर भी जीत रही बीजेपी: ब्रजेश पाठक

Posted by :- Ashish Mishra

मिल्कीपुर उपचुनाव नतीजों पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार बनाएगी और मिल्कीपुर में भी बीजेपी जीत रही है..."


 

9:26 AM (2 सप्ताह पहले)

बीजेपी की लीड 10 हजार के पार

Posted by :- Ashish Mishra

एक बार फिर बीजेपी ने कमबैक किया है और इस बार लीड बढ़कर 10 हजार के पार हो गई है. तीन राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. फिलहाल, 10177 वोट से बीजेपी आगे है. सपा अब काफी पीछे छूट रही है. 
 

9:18 AM (2 सप्ताह पहले)

बीजेपी की लीड घटी

Posted by :- Ashish Mishra

मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी अब 6500 मतों से आगे है. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान सपा के अजीत प्रसाद से दूसरे राउंड में आगे हैं. हालांकि, यह लीड पहले 8000 हजार वोटों की थी, जो अब घटकर 6500 रह गई है.

9:14 AM (2 सप्ताह पहले)

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान 

Posted by :- Ashish Mishra

मिल्कीपुर में वोटों की गिनती के बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी. हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थी. बीजेपी के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे, लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया. इसके बावजूद बीजेपी हारेगी और सपा का उम्मीदवार जीतेगा. 


 

Advertisement
9:06 AM (2 सप्ताह पहले)

मिल्कीपुर में बीजेपी 8 हजार वोट से आगे

Posted by :- Ashish Mishra

मिल्कीपुर में बीजेपी करीब 8 हजार वोट से आगे चल रही है. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को काफी छोड़ दिया है. अब देखना होगा कि ये रुझान नतीजों में बदलते हैं या अजीत प्रसाद कोई कमाल दिखाते हैं.  

8:52 AM (2 सप्ताह पहले)

ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू, बीजेपी ने बनाई बढ़त

Posted by :- Ashish Mishra

अब ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. फिलहाल, बीजेपी 3995 वोट से आगे चल रही है. सपा पीछे छूटती नजर आ रही है. हालांकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं. 

8:48 AM (2 सप्ताह पहले)

सपा के अजीत प्रसाद पीछे 

Posted by :- Ashish Mishra

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बैलेट पेपर की गिनती चल रही है. रुझानों में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं. उन्होंने सपा के अजीत प्रसाद को पीछे छोड़ दिया है. 
 

8:43 AM (2 सप्ताह पहले)

मिल्कीपुर का पहला रुझान आया सामने, बीजेपी आगे

Posted by :- Ashish Mishra

मिल्कीपुर उपचुनाव का पहला रुझान सामने आ गया है. इसमें बीजेपी को बढ़त मिल गई है. फिलहाल, पोस्टल-बैलेट की गिनती जारी है. देखना दिलचस्प होगा कि रुझान नतीजों में बदलते हैं या नहीं.
 

8:37 AM (2 सप्ताह पहले)

आने वाला है पहला रुझान

Posted by :- Ashish Mishra

वोटों की गिनती शुरू हुए आधा घंटा हो चुका है. जल्द ही पहला रुझान आने वाला है. देखना दिलचस्प होगा कि रुझानों में सपा या बीजेपी में कौन आगे रहता है. 
 

Advertisement
8:09 AM (2 सप्ताह पहले)

रिजल्ट से पहले मंदिर पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी

Posted by :- Ashish Mishra

चुनाव परिणाम से पहले बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान मंदिर पहुंचे हैं. उन्होंने यहां अपनी जीत की कामना करते हुए पूजा-अर्चना की. हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए उनकी तस्वीरें सामने आई हैं.  

8:01 AM (2 सप्ताह पहले)

मिल्कीपुर में वोटों की गिनती शुरू

Posted by :- Ashish Mishra

सुबह के आठ बजे चुके हैं और इसी के साथ मिल्कीपुर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ ही देर बाद पहला रुझान आएगा. 

7:49 AM (2 सप्ताह पहले)

रिजल्ट से पहले अयोध्या SSP का बयान

Posted by :- Ashish Mishra

अयोध्या SSP राजकरन नैयर ने न्यूज एजेंसी से कहा, "...मैंने डीएम के साथ मतगणना केंद्र पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. सभी राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बारे में सूचित कर दिया गया है. यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था लागू है... परिणाम समय-समय पर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे..."

7:42 AM (2 सप्ताह पहले)

पहले पोस्टल बैलेट और सर्विस वोटों की गिनती होगी

Posted by :- Ashish Mishra

आपको बता दें कि पहले पोस्टल बैलेट और सर्विस वोटों की गिनती होगी, जिसके बाद ईवीएम के वोटों की गणना की जाएगी. इसके बाद पहला रुझान आएगा. 
 

7:35 AM (2 सप्ताह पहले)

मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई

Posted by :- Ashish Mishra

मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई. 30 राउंड में मतगणना पूरी होगी. मतगणना के लिए 76 कर्मचारी की 19 पार्टी लगाई गई है. 
 

Advertisement
7:12 AM (2 सप्ताह पहले)

पोलिंग बूथ के बाहर भीड़ जुटना शुरू 

Posted by :- Ashish Mishra

राजकीय इंटर कॉलेज में बने मतगणना स्थल के बाहर भीड़ जुट रही है. पार्टियों के समर्थक पहुंच गए हैं. भारी पुलिस बल भी तैनात है. कुछ ही देर बाद वोटों की गिनती शुरू होगी. 

6:12 AM (2 सप्ताह पहले)

Milkipur Result: अखिलेश ने लगाया था फर्जी वोटिंग का आरोप

Posted by :- Rahul Chauhan

Milkipur Result: सपा प्रमुख ने मतदान के दिन आरोप लगाया था कि पीठासीन अधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में फर्जी मतदान का लक्ष्य पूरा कर रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट से लोकतंत्र के दुश्मनों पर संज्ञान लेने की अपील की थी.

5:57 AM (2 सप्ताह पहले)

Milkipur Result: सपा सांसद अवधेश प्रसाद की साख भी दांव पर

Posted by :- Rahul Chauhan

समाजवादी पार्टी के साथ-साथ फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद की भी साख दांव पर है क्योंकि मिल्कीपुर का जातिगत समीकरण जहां अवधेश प्रसाद के अनुकूल है वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद हैं. ऐसे में अपनी राजनीतिक सूझबूझ से विरासत बेटे को सौंपने का मिल्कीपुर चुनाव एक मौका होगा. 

5:40 AM (2 सप्ताह पहले)

Milkipur ByElection Results: BJP से चंद्रभान पासवान तो सपा से अजित प्रसाद

Posted by :- Rahul Chauhan

Milkipur ByElection Results: उपचुनाव में बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा है तो समाजवादी पार्टी ने अजित प्रसाद पर दाव खेला है. अजित अवधेश प्रसाद के बेटे हैं. वहीं चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को मैदान में उतारा है. 

5:37 AM (2 सप्ताह पहले)

Milkipur Result: 30 राउंड में होगी मतगणना

Posted by :- Rahul Chauhan

Milkipur Result: जानकारी के मुताबिक उपचुनाव के वोटों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. कुल 30 राउंड में मतगणना का काम पूरा कर लिया जायेगा. इस स्थल पर 76 कर्मचारी की 19 पार्टी लगाई गई हैं. चार पार्टी मतगणना के लिए रिजर्व रखी गई हैं. 

Advertisement
5:29 AM (2 सप्ताह पहले)

Milkipur By Election: उपचुनाव में 65 फीसदी हुआ मतदान

Posted by :- Rahul Chauhan

Milkipur By Election: मिल्कीपुर सीट पर हुए बुधवार को हुए उपचुनाव में कुल 3.70 लाख मतदाताओं में से 65 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 2022 के विधानसभा चुनावों में दर्ज किए गए मतदान से अधिक है. चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान पूरा होने तक 65.35 फीसदी वोट पड़े. 2022 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर वोटिंग प्रतिशत 60.23 था.

5:23 AM (2 सप्ताह पहले)

Milkipur By Election Results: सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना

Posted by :- Rahul Chauhan

Milkipur By Election Results: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार 5 फरवरी को मतदान हुआ. उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 

Advertisement
Advertisement