scorecardresearch
 

मां जेल में, पिता की हत्या... राज मिस्त्री के प्यार में करोड़पति टीचर के मर्डर के बाद बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़

उत्तर प्रदेश के कानपुर में राज मिस्त्री के प्यार में करोड़पति टीचर की हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है. टीचर के दो बच्चे हैं. दोनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अब सवाल है कि दोनों बच्चों का भविष्य क्या होगा. पिता का कत्ल हो जाने के बाद मां को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X
दोनों बच्चों के साथ पिंकी और टीचर राजेश गौतम. (File Photo)
दोनों बच्चों के साथ पिंकी और टीचर राजेश गौतम. (File Photo)

UP News: कानपुर में करोड़पति टीचर राजेश गौतम की हत्या के बाद सबसे ज्यादा मुसीबत अब राजेश के दोनों बच्चों के सामने है. दोनों बच्चों ने पहले पिता को खोया, इसके बाद पिता की हत्या के आरोप में मां को जेल हो गई. अब सवाल है कि बच्चों की परवरिश के साथ ही उनका भविष्य क्या होगा. दोनों बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

Advertisement

बता दें कि कानपुर के कोयलानगर में रहने वाले सरकारी टीचर राजेश गौतम की पत्नी पिंकी को एक राज मिस्त्री शैलेंद्र सोनकर से प्यार हो गया था. जब इस अफेयर के बारे में राजेश को पता चला तो शैलेंद्र के घर आने पर उन्होंने रोक लगा दी. इसके बाद पिंकी परेशान हो गई और अक्सर राजेश से झगड़ा होने लगा. 

इसके बाद पिंकी ने प्रेमी शैलेंद्र के साथ मिलकर राजेश की हत्या की साजिश रच डाली. हत्या को हादसे का रूप देने के लिए कार से कुचलवा दिया, ताकि तीन करोड़ का बीमा क्लेम हासिल किया जा सके. टीचर के दो बच्चे हैं. पिता के कत्ल के बाद मां को जेल भेज दिया गया है.

राजमिस्त्री के प्यार में करोड़पति टीचर की हत्या का मामला... पिता का कत्ल, मां जेल में, बच्चों को स्कूल प्रबंधन ने रोका

टीचर राजेश गौतम कोयला नगर में रहते थे. अब उनके दोनों बच्चे ताऊ ब्रह्मदीन और फैमिली के साथ रह रहे हैं. टीचर राजेश गौतम के बड़े भाई ब्रह्मदीन ने ही राजेश की मौत के बाद हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से जांच की मांग की थी. अब परिवार का कहना है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

Advertisement

खूबसूरत चेहरा, शातिर दिमाग और खूनी चाल... राज मिस्त्री के प्यार में महिला ने करोड़पति टीचर को पहले दिया जहर, फिर दो बार दी सुपारी

राजेश की 45 करोड़ की संपत्ति पर थी पिंकी की नजर

बता दें कि टीचर राजेश गौतम सरकारी टीचर होने के साथ-साथ प्रॉपर्टी का काम भी करते थे. उनके नाम पर तीन करोड़ की बीमा पॉलिसी थी. वहीं पैतृक जमीन के साथ ही करीब 45 करोड़ की संपत्ति थी. राजेश की पत्नी पिंकी की इसी संपत्ति पर नजर थी.

पिंकी चाहती थी कि पति राजेश की हत्या को हादसे का रूप देकर बीमा क्लेम हासिल कर ले और संपत्ति की मालकिन बन जाए. इसके बाद राज मिस्त्री शैलेंद्र सोनकर के साथ शादी करके रहने लगे. टीचर राजेश गौतम की हत्या का एक अन्य आरोपी सुमित कठेरिया अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement