उत्तर प्रदेश के बांदा में सुपरफास्ट ट्रेन का इंजन खराब होने से यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री को स्टेशन पर एक घंटे तक इंताजर करना पड़ा. बताया जा रहा है कि अंबेडकर नगर में गोवंश के टकरा जाने से इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी, दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया.
दरअसल अंबेडकर नगर जा रही ट्रेन से मानिकपुर रेल लाइन पर खुरहंड रेलवे स्टेशन के बीच एक गोवंश इंजन से टकरा गया था. जिसकी वजह से इंजन के पावर कैचिंग में समस्या आ गई थी. ट्रेन के करीब एक घंटा देरी से मंत्री सूर्यप्रताप शाही को स्टेशन पर बैठकर इंतजार करना पड़ा.
ट्रेन की देरी से मंत्री सूर्यप्रताप शाही को करना पड़ा इंतजार
मानिकपुर से दिल्ली जा रही सम्पर्क क्रांति ट्रेन को पिछले स्टेशन पर रोक दिया गया था. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस के रवाना होने के बाद सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस बांदा स्टेशन आई. इसमें माल गाड़ी का इंजन लगाया गया था.
ट्रेन के इंजन से गोवंश के टकराने से हुई देरी
इस दौरान स्टेशन में अफसरों का जमावड़ा रहा. ट्रेनों के लेट होने से पैसेंजर्स परेशान दिखाई दिए. रेल प्रशासन के PRO मनोज कुमार ने बताया कि अंबेडकर नगर ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिससे इंजन में पावर कैचिंग की समस्या हो रही थी, बांदा पहुंचने पर इंजन बदलकर अंबेडकर ट्रेन को रवाना किया गया, इससे दिल्ली जा रही सम्पर्क क्रांति भी 45 मिनट लेट हुई, बाद में उसे भी रवाना किया गया है.