योगी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शुक्रवार को विंध्याचल पहुंचे और मां विंध्यवासनी के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने कहा कि सर्वे के बाद बारिश की वजह से हुए नुकसान का मुवावजा मिलेगा. उन्होंने राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने के मामले में टिप्पणी की और अखिलेश यादव पर हमला बोला.
'विपक्ष अपने कारणों से समाप्त हो रहा'
कृषि मंत्री ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनको देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने विदेश की धरती पर भारत की निंदा की. लोगों में देश के प्रति अविश्वास पैदा करने की कोशिश की. विपक्ष अपने कारणों से समाप्त हो रहा है.
'माफिया को साथ लेकर चलते हैं अखिलेश'
सूर्य प्रताप शाही ने समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तंज कसा. कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ समाज के सभी तबकों को साथ लेकर चलते हैं, जबकि वो (अखिलेश यादव) माफिया को साथ लेकर चलते हैं.
'भारी पड़ा मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी करना'
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस वक्त राजनीतिक संकट में फंस गए हैं. मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी करना उनको भारी पड़ गया है. इस मामले में गुरुवार को सूरत सेशन कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराया था. राहुल गांधी को सजा हुई, जमानत मिली, लेकिन शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता चला गई. यानी कि वह अब वायनाड के सांसद नहीं रहे हैं.
अब वहां (वायनाड) पर उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. जिस तरह से मानहानि केस में सूरत कोर्ट के फैसले के 26 घंटे बाद राहुल की सांसदी खत्म की गई है, उससे देश में सियासी घमासान तेज हो गया है. कांग्रेस की तरफ से देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. वहीं विपक्ष का भी राहुल को समर्थन मिला है. आम आदमी पार्टी से लेकर तृणमूल कांग्रेस और डीएमके तक कांग्रेस नेता के पक्ष में उतर आए हैं.
इस सबके बीच बीजेपी ने राहुल गांधी को 'UNFORTUNATELY an MP!' वाला बयान याद दिलाते हुए चुटकी ली है. कर्नाटक बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, "प्रिय राहुल गांधी, आपकी इच्छा पूरी हो गई है! कुछ दिन पहले, आपने स्वीकार किया था कि आप दुर्भाग्य से सांसद हैं! अब अदालत के फैसले ने आपकी इच्छा को भाग्य में बदल दिया है."