scorecardresearch
 

कानपुर में बॉक्सिंग खिलाड़ी ने कोच पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, कहा- दी गई करियर खत्म करने की धमकी

यूपी के कानपुर में एक नाबालिग बॉक्सर खिलाड़ी ने कोच पर छेड़छाड़ करने और गलत तरह से छूने का आरोप लगाया है. युवती ने कोच के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. पीड़ित प्लेयर ने कहा कि शिकायत करने पर उसे कोच द्वारा करियर खत्म करने की धमकी दी गई थी.

Advertisement
X
बॉक्सर ने थाने में की कोच की शिकायत
बॉक्सर ने थाने में की कोच की शिकायत

कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर पूरे देश में हंगामा मच गया था. अब कानपुर में एक बॉक्सिंग खिलाड़ी ने कोच द्वारा छेड़खानी और धमकी दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

युवती का आरोप है कि कोच बॉक्सिंग सिखाने के बहाने गलत इरादे से उसे छूता है. पीड़ित बॉक्सर ने कहा विरोध करने पर उन्होंने जमकर गाली-गलौज करते हुए करियर खत्म करने की धमकी दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कानपुर के परमत में रहने वाली लड़की ने बताया कि वह बॉक्सिंग खिलाड़ी है और वर्तमान में आर्य नगर के पालिका स्टेडियम में टीएसएच स्पोर्ट्स हब में मुक्केबाजी का अभ्यास करने जाती है. 

शिकायत में आगे कहा गया है कि यहां दिवाकर राजपूत उर्फ ​​गौरव बतौर कोच खिलाड़ियों को बॉक्सिंग की ट्रेनिंग देते हैं. आरोप है कि कोच गौरव आए दिन नाबालिग बॉक्सिंग खिलाड़ी का शारीरिक शोषण और छेड़छाड़ करता है. लड़की द्वारा विरोध करने पर भविष्य खराब करने की धमकी दी जाती है.

Advertisement

इस मामले को लेकर ग्वालटोली थाना प्रभारी ने बताया कि महिला खिलाड़ी की शिकायत पर कोच दिवाकर राजपूत उर्फ ​​गौरव के खिलाफ छेड़खानी, धमकी देने सहित गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जांच के बाद आरोपी कोच के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जांच पूरी होने तक कोच को ट्रेनिंग देने के काम से हटा दिया गया है. इसके साथ ही कानपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन ने अपनी ओर से जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है.

इस मामले को लेकर कानपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन ने गोविंद नगर स्थित डीबीएस कॉलेज में बैठक की. इसमें सचिव संजीव दीक्षित ने कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. यह कमेटी जांच कर एक सप्ताह में पूरी रिपोर्ट सौंपेगी. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


 

Advertisement
Advertisement