उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में 13 वर्षीय नाबालिग लड़के से अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित एक ढाबे में काम करता था. ढाबा संचालक पर ही उससे रेप करने का गंभीर आरोप लगा है. नाबालिग लड़के ने किसी तरह ढाबा संचालक के चंगुल से भाग कर अपनी जान बचाई और पुलिस को आपबीती बताई.
जिसके बाद इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता दिखाते हुए केस की जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. वहीं, पुलिस द्वारा नाबालिग लड़के का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी ढाबा संचालक की तलाश में जुटी हुई है. आइए जानते हैं पूरा मामला...
दरअसल, यह पूरा मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र में आने वाले काली पहाड़ी इलाके का है. जहां संचालित राठौर ढाबे में काम करने वाले चाइल्ड लेबर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया गया है. नाबालिग अपनी गरीबी और भुखमरी से परेशान होकर गांव से शहर पैसा कमाने के लिए आया था. लेकिन यहां उसके साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया गया.
पीड़ित ने किसी तरीके से ढाबा संचालक के चंगुल से भाग कर अपनी जान बचाई और पुलिस को इसकी सूचना दी. बकौल नाबालिग- वह महोबा के एक गांव का रहने वाला है और शहर मजदूरी के लिए आया था. जहां राजेश नामक युवक ने उसे अपने ढाबे में काम दे दिया लेकिन उसके साथ हैवानियत की हदें पार की गईं. पीड़ित लड़के ने बताया कि ढाबा मालिक रात में गंदा काम करता था.
आपबीती सुनकर पुलिस के लोग रह गए दंग
पिछले कई दिनों से ढाबे में काम कर रहे नाबालिग के साथ ढाबा संचालक कुकर्म कर रहा था. रात में जब सब सोने जाते तभी ढाबा संचालक उसके साथ अप्राकृतिक यौन शोषण करता. पीड़ित अपने बचाव में विरोध और मिन्नते करता मगर दबंग उसे हर बार धमकाकर चुप करा देता. दबंग की करतूत से परेशान पीड़ित चोरी से ढाबे से भाग कर पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस को आपबीती बताते हुए कार्यवाही की मांग की. जब पुलिस ने पीड़ित की आपबीती सुनी तो सभी दंग रह गए.
फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल में कराया है और आरोपी ढाबा संचालक की तलाश में जुट गई है. मामले एएसपी ने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस कार्यवाही कर रही है. जल्द दोषी पकड़ा जाएगा.